भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। सीरीज पर 2-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया आज क्लीन स्वीप के इरादे उतरेगी। कुछ ही देर में यह मुकाबला खेला जाएगा। उससे पहले टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जो न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा। टॉस जीतकर कप्तान टॉम लेथम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
IND vs NZ: टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले चुनी गेंदबाजी
भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज आज के मुकाबले साथ खत्म होगी। अब तक शुरूआती दोनों मैचों में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला। बीते हफ्ते शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कीवी खिलाड़ियों के परखच्चे उड़ाकर रख दिए। इस मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की थी।
ऐसे में जाहिर तौर पर आखिरी मैच में भी टीम इंडिया का मनोबल सातवें आसमान पर होगा। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इंदौर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में फैंस की निगाहें क्लीन स्वीप गड़ी हुई हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी यही चाहेंगे कि आखिरी मैच में भी मेहमान टीम को रौंदकर वो फैंस को खास तोहफा दें।
हालांकि कुछ देर में आप इस मैच को लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे। लेकिन, उससे पहले टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जो न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा। टॉस जीतकर कप्तान टॉम लेथम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं बात करें प्लेइंग इलेवन की तो दोनों ही टीमें कुछ बड़े बदलाव के साथ उतरी हैं। जहां कप्तान रोहित शर्मा ने सिराज और शमी जैसे दो बड़े मैच विनर को बाहर का रास्त दिखाया है तो वहीं कीवी कप्तान भी एक बड़े बदलाव के साथ उतरे हैं।
IND vs NZ: तीसरे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, टॉम लेथम (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी।