गिल को आराम, ऋतुराज-यशस्वी को फिर मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 भारतीय खिलाड़ियों का नाम

Published - 14 Dec 2025, 01:12 PM | Updated - 14 Dec 2025, 01:17 PM

IND vs NZ

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच जनवरी 2026 में पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। इन पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है जिसमें कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की टीम में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, चलिए आपको विस्तार से सभी के बारे में बताते हैं।

IND vs NZ: T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच 21 जनवरी से खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम लगभग फाइनल हो गई है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है लेकिन लगभग टीम तय मानी जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम के उप कप्तान को आराम दिया जा सकता है जिसमें शुभमन गिल का नाम शामिल हो सकता है।

गिल को आराम, ऋतुराज- यशस्वी को मिल सकता है मौका

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रंखला में भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल को इस T20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही T20 श्रृंखला में उनकी खराब फार्म को देखते हुए उन्हें इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है और ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल को एक बार फिर से भारत की T20 टीम में मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ लास्ट 2 टी20 के लिए टीम इंडिया का चयन, 100 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी रखने वाले 5 खिलाड़ियों को मौका

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है T20 टीम में मौका

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच खेली जाने वाली T20 श्रृंखला में भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जयसवाल, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में भी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं भारतीय टीम के विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को टीम में मौका मिल सकता है, जितेश शर्मा को शायद ही इस T20 सीरीज में मौका दिया जाए।

गेंदबाजी विभाग में इन्हें मिल सकती है जगह

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) T20 सीरीज में भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती को टीम में मौका दिया जा सकता है। यह खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी T20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जयसवाल, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय Team India हुई फाइनल, CSK-RCB-MI के 3-3 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

Ruturaj Gaikwad shubman gill IND vs NZ team india Suryakumar Yadav
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

5 मैच

21 जनवरी
GET IT ON Google Play