भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की रोचक T20I सीरीज़ का पहला मुकाबला 27 जनवरी शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा. जिसमें दोनों टीमों के बीच एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों टीमें श्रृंखला का पहला मुकाबला जीत कर, सीरीज़ का शानदार आगाज़ करना चाहेंगी. जहां T20 में हार्दिक पंड्या टीम का नेतृत्व करते हुए नज़र आएंगे. वहीं कीवी टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर के हाथों में होगी. ऐसे में दोनों युवाओं टीमों के बीच एक दिलचस्प मैच की उम्मीद है. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि पहले मैच में भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) किन खिलाड़ियों के साथ पारी का आगाज़ करवाती हैं.
IND vs NZ: 1st T20I Opening Pair
1) शुभमन गिल-पृथ्वी शॉ
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेली गई T20I श्रृंखला में युवा सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन और शुभमन गिल से पारी का आगाज़ करवाया गया था. जोकि इतना असरदार साबित नहीं हुआ. खासकर शुभमन गिल ने अपनी धीमी बल्लेबाज़ी से काफी ज़्यादा निराश किया था.
लेकिन इस समय गिल अपनी प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में एक दोहरे शतक और शतक की बदौलत 360 रन बनाए हैं. ऐसे में अब उन्हें T20I में फ्लॉप होने के बावजूद भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) पहले मैच मौका दिया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर ईशान किशन की जगह टीम प्रबंधन विस्फोटक युवा सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को मौका दे सकती है. जो इस समय घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर आ रहे हैं. शॉ की 18 महीने के बाद टीम में वापसी हुई है. सबको उनसे काफी ज़्यादा उम्मीदें भी हैं.
2) फिन एलन- डेवॉन कॉनवे
भारत के खिलाफ (IND vs NZ) पहले T20I में न्यूज़ीलैंड के लिए फिन एलन और ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे डेवॉन कॉनवे पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ सकते हैं. कॉनवे इस समय ज़बरदस्त फॉर्म से गुज़र रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के विरुद्ध आखिरी और तीसरे वनडे मुकाबले में 138 रनों की गज़ब की शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में उनसे अब T20I में भी काफी उम्मीदें होंगी.
इसके अलावा बात करें फिन एलन की को, एलन का बल्ला अब तक भारतीय दौरे पर पूरी तरह से खामोश रहा है. वह 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में बल्ले से इतना प्रभाव नहीं डाल पाए हैं. हालांकि पिछले साल T20 विश्वकप में फिन एलन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से सबको अवगत करवाया था और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था. ऐसे में न्यूज़ीलैंड टीम प्रबंधन अपने इस विस्फोटक खिलाड़ी को बैक कर सकता है. ऐसे में संभावना है कि रांची में एक बार फिर एलन और कॉनवे की जोड़ी पारी की शुरुआत करती हुई नज़र आए.
यह भी पढ़े: फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अचानक हो सकती है संजू सैमसन की एंट्री