IND vs NZ: इन 5 कारणों की वजह से भारत को 12 साल बाद घर में मिली हार, टीम इंडिया को मिला कभी ना भूलने वाला जख्म

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पुणे के मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट मुकाबला मेहमाम टीम के नाम रहा। इन पांच कारणों की वजह से भारत को कीवी टीम के हाथों सीरीज गंवानी पड़ी।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
5 REason

IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया (Teamn India) को 8 विकेट से शिकस्त देने के बाद न्यूजीलैंड ने भारत को पुणे टेस्ट में 113 रनों से मात दी। इसी के साथ मेहमान टीम से 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। पुणे टेस्ट में मिली हार के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है। चलिए आपको उन पांच कारणों के बारे में बताते हैं, जो भारतीय टीम की पुणे टेस्ट में मिली हार के सबसे बड़े कारण रहें।

 यह भी पढ़ेंः BGT 2024-25 के लिए स्क्वॉड का ऐलान होते ही Team India को लगा झटका, इन 3 खिलाड़ियों ने संन्यास लेने का किया फैसला

IND vs NZ: भारत की हार के 5 कारण 

1.बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

5 reSONS

बेंगलुरु टेस्ट के बाद पुणे टेस्ट में मिली हार का सबसे कारण टीम इंडिया का बैटिंग कोलेप्स रहा। बेंगलुरु टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की साझेदारी को छोड़ दें तो दोनों ही मुकाबलों में बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए। जिस वजह से भारत स्कोर बोर्ड पर रनों का अंबार नहीं लगा सका और मेहमान टीम पर दबाव बनाने से चूक गया।

2.स्पिन के खिलाफ दिखी कमजोरी

5 reasons

पुणे की पिच खासतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए तैयार की गई थी। एक तरफ जहां कीवी बल्लेबाज भारतीय स्पिन आक्रमण के सामने बेहतर फुटवर्क के साथ नजर आए तो वहीं भारतीय बल्लेबाजों का डिफेंस काफी कमजोर रहा। यही वजह रही कि मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) इस मुकाबले की दोनों पारियों में 13 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। 

3.भारत ने कमबैक के मौके गवाएं

5reAONS

टीम इंडिया की हार का एक और सबसे बड़ा कारण समय पर मिले मौकों को गंवाना रहा। बेंगलुरु टेस्ट के बाद पुणे टेस्ट की दोनों पारियों में ऐसे कई मौके आए, जब भारत वापसी कर सकता था लेकिन इन सभी मौकों को टीम इंडिया ने गंवा दिया।

4.नहीं चला Ravichandran Ashwin का जादू

aSHIWN

आर अश्विन पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी थी। टीम की जीत और हार उन्ही पर टिकी थी लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहली पारी में 3 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में अश्विन के हाथ एक भी सफलता नहीं लगी। जिसके चलते कीवी बल्लेबाज इस पूरे मुकाबले में हावी रहे। 

5.न्यूजीलैंड ने कंडीशन का बेहतर इस्तेमाल किया

5 Reasons

ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई मेहमान टीम भारत आकर मेजबान से बेहतर कंडीन का इस्तेमाल कर पाए। न्यूजीलैंड टीम ने इन दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया से बेहतर कंडीशन का इस्तेमाल किया और शुरुआत से ही भारत को बैकफुट पर ढकेले रखा।   

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma ने पिछली 8 पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन, आंकड़े देख हर फैन को आ जाएगी शर्म

team india IND vs NZ