"BCCI को शर्म आनी चाहिए", Amazon Prime को ब्रॉडकास्टिंग देकर फंसी बीसीसीआई, भड़के फैंस ने किया जमकर ट्रोल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BCCI Troll for amazon prime IND vs NZ 1st T20I

"BCCI को शर्म आनी चाहिए", Amazon Prime को ब्रॉडकास्टिंग देकर फंसी बीसीसीआई, भड़के फैंस ने किया जमकर ट्रोल∼

2022 हो या फिर 1983, क्रिकेट का खुमार फैंस के दिल में हमेशा से ही रहा है। एक दौर था जब क्रिकेट प्रेमी अपना सारा काम छोड़कर टेलीविजन के सामने मैच देखने के लिए बैठ जाया करते थे। एक साथ मैच देखने के लिए घर में दोस्तों और पड़ोसियों का जमावड़ा लगा होता था। लेकिन पिछले कई सालों से क्रिकेट मैचों का टेलिकास्ट टेलीविजन से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है। जिसकी वजह से फैंस खफा नजर आ रहे हैं।

दरअसल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) दौरे की लाइव स्ट्रीमिंग इस बार एमेजन प्राइम वीडियो पर किया जा रहा है। बीसीसीआई के इस फैसले पर फैंस काफी भड़के हुए नजर आ रहा हैं। इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखकर लगा सकते हैं।

प्राइम वीडियो पर होगी IND vs NZ दौरे की लाइव स्ट्रीमिंग

IND vs NZ

दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड दौरे के सभी मुकाबलों का प्रसारण ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म प्राइम वीडियो पर किया जाना है। अब अगर फैंस को इस दौरे के मैच देखने हैं तो उन्हें प्राइम वीडियो का सब्स्क्रिप्शन खरीदना पड़ेगा। वहीं इससे पहले मुकाबलों की स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जा रही थी। आईपीएल से लेकर टी20 विश्वकप 2022 तक के मुकाबले हॉटस्टार पर दिखाए गए थे। इन मुकाबलों को देखने के लिए फैंस ने सब्स्क्रिप्शन लिया था। लेकिन उन्हें अब भारत बनाम दौरे के लिए प्राइम वीडियो को सबस्क्राइब करना पड़ रहा है।

ऐसे में भारतीय फैंस बीसीसीआई से काफी भड़के हुए नजर आए। वहीं कुछ फैंस इस वजह से नराज नजर आए क्योंकि प्राइम वीडियो पर कमेंटरी अंग्रेजी में की जा रही है। इसमें हिन्दी कमेंटरी का विकल्प उपलब्ध नहीं है। इसलिए फैंस भारतीय क्रिकेट क्रिकेट बोर्ड को ट्रोल करते और उसको बैन करने की मांग करते हुए दिखे।

IND vs NZ: फैंस ने BCCI को किया सोशल मीडिया पर ट्रोल

https://twitter.com/SkyWalkerRegime/status/1593500949858766849

https://twitter.com/komkush/status/1593478531928842240

bcci team india IND vs NZ IND vs NZ 2022