KL Rahul के प्लेइंग XI से बाहर होने पर फैंस के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, सिराज पर भी लिये जमकर मजे

Published - 24 Oct 2024, 04:54 AM

KL Rahul  (1)

KL Rahul: न्यूजीलैंड के हाथों पहले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए पुणे में आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर कीवी कप्तान टॉम लेथम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए हैं। बेंगलुरु में फ्लॉप रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बल्लेबाज केएल राहुल को बेंच पर बैठाया गया है, जिसके बाद क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

केएल राहुल पर गिरी गाज

केएल राहुल पर गिरी गाज

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। बेंगलुरु टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ी इस भिड़ंत में कीवी टीम को कड़ी चुनौती देना चाहेंगे। पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग में कई बदलाव देखने को मिले हैं। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने मोहम्मद सिराज और केएल राहुल को ड्रॉप करके बड़ा फैसला लिया है। इसके अलावा कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

मोहम्मद सिराज हुए टीम से बाहर

मोहम्मद सिराज हुए टीम से बाहर

केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग में शामिल किया गया है, जबकि आकाश दीप को मोहम्मद सिराज के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में मौका मिला। बात की जाए कुलदीप यादव की तो उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने रिप्लेस किया। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज के ड्रॉप होने से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी खुश नजर आए हैं। दरअसल, पिछले मैच में इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। जहां केएल राहुल कुल 12 रन बना पाए थे तो वहीं मोहम्मद सिराज के हाथ एक ही विकेट लगी।

केएल-सिराज के टीम से बाहर होने पर फैंस की प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 20 लाख से सीधा 14 करोड़ की छलांग, इस भारतीय खिलाड़ी की 1 साल में बदल गई जिंदगी

यह भी पढ़ें: KKR से कटने वाला है Shreyas Iyer का पत्ता! इस वजह से बड़ा फैसला लेने पर मजबूर फ्रेंचाईजी

Tagged:

indian cricket team IND vs NZ kl rahul Mohammed Siraj