IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड से रूठे इंद्रदेव, बेंगलुरू में मूसलाधार बारिश कर बिगाड़ा दर्शकों का मूड, पैसा गया बर्बाद
Published - 16 Oct 2024, 09:52 AM

Table of Contents
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरू में खेला जाना था, लेकिन लगातार बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया। लंबे समय के इंतजार के बाद दर्शकों को खाली हाथ निराश लौटना पड़ा। इस कारण से टॉस भी नहीं हो सका। पहला और दूसरा सेशन बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद अंपायर ने पहले दिन के खेल को कैंसल करने का फैसला किया।
IND vs NZ: पहले दिन का खेल चढ़ा बारिश की भेंट
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम कड़ी मेहनत कर रही है। बांग्लादेश के बाद टीम न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच 16 अक्टूबर से शुरू होना था, जिसके लिए दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थीं। लेकिन बारिश के कारण पहले दिन का मैच रद्द करना पड़ा। बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। हालांकि, एक बजे के करीब वर्षा बंद हो गई थी। लेकिन 25 मिनट बाद बारिश ने फिर दस्तक दी और दूसरा सेशन भी रद्द करना पड़ा।
पहले टेस्ट मैच पर मंडरा रहा है बारिश का साया
पहले दो सेशन कैंसिल हो जाने के बाद अंपायर ने पूरे दिन के खेल को ही रद्द कर दिया। बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) बेंगलुरू में ऑरेंज अलर्ट जारी कर चुकी है। अगले कई दिनों तक वहां मूसलधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके चलते कर्नाटक सरकार ने भी बुधवार को स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया, जबकि कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई। ऐसे में बाकी बचे चार दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ता दिख रहा है।
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों देशों की टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विरात कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरेल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल, एजाज पटेल, बेन सीयर्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, विलियम ओ'रूर्के.
यह भी पढ़ें: T20 में शतक जड़ने के बाद गायब हो गए ये 3 बल्लेबाज, Sanju Samson का भी होगा ऐसा ही हाल!