भारत ने न्यूज़ीलैंड को 20 साल बाद वर्ल्ड कप में रौंदा, शमी-विराट ने रचा इतिहास, IND vs NZ मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड
Published - 22 Oct 2023, 05:02 PM

IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का विजय रथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 22 अक्टूबर की रात से पहले टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड और भारत (IND vs NZ) अविजित टीमें थी, लेकिन मेजबानों ने कीवी टीम को 5 विकेटों से रौंदकर चैंपियन बनने की अपनी दावेदारी को मजबूत कर दिया है।
धर्मशाला के स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। जहां डेरेल मिचेल(130) के बूते उन्होंने 274 रन बनाए, इस दौरान मोहम्मद शमी ने वापसी पर 5 विकेट हासिल किए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर विराट कोहली ने 95 रनों की पारी खेलकर भारत को एक मुश्किल स्थिति से मैच जिताया। इस मैच से आंकड़ों की दुनिया में भी खलबली मच चुकी है, क्योंकि मुकाबले में कुल 12 रिकॉर्ड बने हैं।
IND vs NZ मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड, Virat Kohli और Mohammed Shami ने रचा इतिहास
1. IND vs NZ: मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।
2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2023 में वनडे में 50 छक्के पूरे कर लिए हैं, वे ऐसा करने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बने।
3. शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने, उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 38 पारियों में कर दिखाया है।
38 पारी - शुबमन गिल*
40 पारी - हाशिम अमला
45 पारी - जहीर अब्बास
45 पारी - केविन पीटरसन
45 पारी - बाबर आजम
45 इंग्स - वैन डेर डुसेन
4. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आए, इस मामले में उन्होंने एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया।
49 -क्रिसगेल
38* - रोहित शर्मा
37- एबी डिविलियर्स
31 - रिकी पोंटिंग
29 - ब्रेंडन मैकुलम
5. IND vs NZ: विराट कोहली विश्वकप में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले फील्डरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आए। उन्होंने इस मैच में 2 लाजवाब कैच लपके
28 - रिकी पोंटिंग
24 - जो रूट
19 - विराट कोहली*
18 - सनथ जयसूर्या
6. विश्वकप में भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले डेरेल मिचेल 5वें नंबर पर आए
158 - एंड्रयू स्ट्रॉस
140* - रिकी पोंटिंग
138 - ब्रेंडन टेलर
137 - डेनिस एमिस
130 - डेरेल मिचेल
7. डेरेल मिचेल ने साल 2023 में चौथा शतक जड़ा।
5-शुभमन गिल
4-विराट कोहली
4 - डेवोन कॉनवे
4 - डेविड मलान
4 - डेरेल मिचेल
8. IND vs NZ: मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए सबसे तेज 3 बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
94 पारी - मोहम्मद शमी*
128 पारी - जवागल श्रीनाथ
181 पारी - हरभजन सिंह
9. न्यूजीलैंड के लिए एक साल में 4 शतक जड़ने वाले डेरेल मिचेल चौथे बल्लेबाज बने।
4 - मार्टिन गुप्टिल (2015)
4 - रॉस टेलर (2015)
4 - डेवोन कॉनवे (2023)
4 - डेरिल मिशेल (2023)*
10. भारत ने 20 साल के लंबे अंतराल के बाद न्यूज़ीलैंड को आईसीसी वर्ल्ड कप में मात दी
11. कपिल देव और सौरव गांगुली के बाद रोहित शर्मा आईसीसी वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड को हराने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने
12. वर्ल्डकप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर आए
21 - सचिन तेंदुलकर
12 - विराट कोहली*
12- के संगकारा
12- शाकिब अल हसन
11 - रोहित शर्मा
11 - रिकी पोंटिंग
यह भी पढ़ें - मोहम्मद शमी की रफ्तार के आगे थर-थर कांपा कीवी बल्लेबाज, 5 मीटर तक उड़ती हुई गई गेंद, VIDEO वायरल