थाली के बैंगन बन गए हैं Sunil Gavaskar, पहले की वाशिंगटन सुंदर की आलोचना, फिर चंद घंटे बाद ही तारीफ कर बनवाया अपना मजाक

Published - 25 Oct 2024, 11:55 AM

Gavaskar on sundar

Sunil Gavaskar: टीम इंडिया (Team India) के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। बेंगलुरु टेस्ट को गंवाने के बाद अब मेजबान भारत के सामने पुणे टेस्ट को बचाने की भी चुनौती खड़ी हो गई है। दूसरी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की पोल एक बार फिर खुलती हुई नजर आई। हालांकि भारत इस टेस्ट में 3 बदलाव के साथ उतरा था। वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम में शामिल किया गया। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर्स ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस फैसले पर सवाल भी उठाए। इसमें सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का नाम भी शमिल रहा। हालांकि कुछ ही घंटो वाद वह अपने बयान से पलटते हुए भी नजर आए।

यह भी पढ़ेंः 'कप्तान किसी काम का नहीं है...', Rohit Sharma की कप्तानी से खुश नहीं है ये दिग्गज क्रिकेटर, की जमकर आलोचना

Sunil Gavaskar ने की थी Washington Sundar की आलोचना

gavaskar on sundar

पुणे टेस्ट में वापसी के इरादे से उतरी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए गए। इस बार कुलदीप की जगह स्पिन-ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया। ये बदलाव काफी हैरान करने वाला था। हालांकि पुणे टेस्ट से पहले ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित, सुंदर को टीम में मौका देने वाले हैं। जैसे ही प्लेइंग 11 में उनका चयन हुआ, सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान के इस फैसले की आलोचना की। उन्होंने लेफ्ट हैंड गेंदबाजों के सामने सुंदर को शामिल किए जाने के फैसले को ही गलत बता दिया।

विरोध के बाद बदले सुर

Gavaskr on sundar

कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सुंदर के बारे में बात करते हुए अजीब तर्क दिए। पूर्व दिग्गज ओपनर ने कॉमेंट्री के दौरान कहा था कि सुंदर का चयन उनकी बॉलिंग के बजाए उनकी बल्लेबाजी के कारण हुआ क्योंकि पिछले टेस्ट में बल्लेबाजी ढेर होने के कारण टीम इंडिया डर गई। लेकिन जैसे ही वॉशिंग्टन सुंदर ने अकेले दम पर कीवी टीम की धज्जियां उड़ा दी, गावस्कर अपने बयान से ही पलट गए। सुंदर के 5 विकेट लेने के बाद गावस्कर ने कॉमेंट्री के दौरान इसे एक दमदार और इंस्पायरिंग सेलेक्शन बताया।

पुणे टेस्ट में चमके Washington Sundar

Washi

रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में शतक जड़ने के बाद सुंदर को भारतीय टीम में जगह दी गई। उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित करते हुए पहली पारी में 19.3 ओवरों में 53 रन देकर 3 विकेट चटकाए। ये उनके टेस्ट करियर का अब तक सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: Hardik Pandya नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बनने वाला है मुंबई इंडियंस का कप्तान, सामने आया बड़ा अपडेट

Tagged:

IND vs NZ Washington Sundar sunil gavaskar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.