IND vs NZ: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, हार्दिक ने इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों को किया बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs NZ 3rd T20 Toss Update 2023

IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज अपनी निर्णायक शाम की ओर बढ़ चुकी है। रोमांचक अंदाज में गुजरी इस शृंखला का निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में मेहमानों ने बाजी मारी थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने पलटवार करते हुए सीरीज बराबर की, ऐसे में अब निर्णायक भिड़ंत को लेकर उत्साह चरम पर है। अब से कुछ देर पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस की प्रक्रिया के लिए मैदान में आए थे। जहां टॉस का सिक्का उछलकर भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या के पक्ष में गिरा। जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड की ओर से तगड़ी टक्कर मिली है। पहले मैच में भारत को 177 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में सिर्फ 100 बनाते हुए मुकाबला आखिरी ओवर तक चला गया था। जिससे कहा जा सकता है कि भारत अपने कौशल के अनुसार अबतक खेलता हुए नजर नहीं आया है।

जिसके फलस्वरूप कप्तान हार्दिक ने सीरीज जीतने के लिए प्लेइंग एलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है जिसके तहत उमरान मलिक को प्लेइंग एलेवन में शामिल किया है और युजवेन्द्र चहल को बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे थे कि ईशान किशन की जगह पृथ्वी शॉ को प्लेइंग एलेवन में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया है।

IND vs NZ हेड टू हेड

IND vs NZ

भारत और न्यूज़ीलैंड ने टी20 क्रिकेट में 24 बार एक-दूसरे का आमना-सामना किया है। इनमें से 13 मुकाबलों में भारत को विजय हासिल हुई है, जबकि 10 मैच में जीत कीवी टीम के नाम रहे हैं। वहीं, एक मुकाबला ऐसा रहा जो बेनातीजा रहा है। जिसमें से भारत ने 6 घर में जीते और 7 न्यूज़ीलैंड की जमीन पर। वहीं, न्यूज़ीलैंड भारत में चार टी20 मैच जीत पाई है। हालांकि, सीरीज जीतने के लिए दोनों टीमों के बीच टी20 मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।

IND vs NZ तीसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड: फिन ऐलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डैरेल मिचेल, माईकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, बेन लिस्टर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

यह भी पढ़ें - सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल में पड़ी फूट, इस वजह से हो रही है दोनों के बीच तकरार!

Prithvi Shaw hardik pandya IND vs NZ IND vs NZ 2022