IND vs NZ सीरीज का बदलेगा शेड्यूल? कांग्रेस नेता की जिद्द पर मचा हंगामा, हाई कोर्ट ने भी सुनाया फ़ैसला
Published - 20 Jan 2023, 04:06 PM

Table of Contents
IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है, पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। तो वहीं दूसरा मैच कल यानि 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाना है। आखिरी और तीसरे वनडे के लिए इंदौर का चयन किया गया था। लेकिन अब टिकटों की कालाबजारी को लेकर एक विवाद ने तूल पकड़ लिया है। जिसके बाद पूरे मामले को देखते हुए माना जा रहा है कि आखिरी वनडे के वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ओर से भी इसको लेकर फैसला सुना दिया गया है।
हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
दरअसल, 24 जनवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आखिरी वनडे मैच इंदौर में खेला जाना है। लेकिन ऑनलाइन टिकटों की बिक्री में कथित गड़बड़ी ने इस पर विवाद खड़ा कर दिया था। क्योंकि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई थी, हालांकि इस याचिका में किसी भी प्रकार की सच्चाई साबित नहीं होने के बाद याचिकाकर्ता पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पीठ ने अदालत का वक्त बर्बाद करने और लोगों के आरोपों के आधार पर याचिका दायर करने पर याचिकाकर्ता पर एक्शन लिया है।
कांग्रेस नेता ने दायर की थी याचिका
कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने बीसीसीआई समेत मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ और राज्य सरकार के खिलाफ आरोप लगाया था। उन्होंने दायर याचिका में कहा था कि भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मैच की ऑनलाइन टिकटों की बिक्री में धांधली और कालाबजारी की गई है। वहीं एमसीए की ओर से इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा गया कि यह याचिका केवल एक स्थानीय अखबार में छपी खबर के मुताबिक की गई है और इसमें किसी भी प्रकार से सच्चाई नहीं है।
सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया
इसके साथ ही आपको बता दें कि टीम इंडिया ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। दोनों टीमों की पहली भिड़ंत हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुई थी, जहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक के बूते 349 रन बनाए थे। वहीं 350 के निर्धारित लक्ष्य के जवाब में 131 पर 6 विकेट गंवाने के बावजूद माइकल ब्रेसवेल के तूफ़ानी शतक के बूते मुकाबला आखिरी ओवर तक गया। जिसे भारत ने 12 रन से अपने नाम किया। अब दोनों टीमें कल यानि 21 जनवरी को रायपुर में भिड़ने वाली है।