IND vs NZ: शुभमन के तूफान के बाद, सूर्या-हार्दिक बने न्यूज़ीलैंड का काल, भारत ने 168 रनों से जीतकर सीरीज पर किया कब्जा

Published - 01 Feb 2023, 05:08 PM

IND vs NZ

1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs NZ) एक अलग ही रंग में नजर आई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में कीवी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। जिसके बाद न्यूज़ीलैंड सिर्फ 66 रन ही जोड़ सकी। परिणामस्वरूप मेजबान टीम ने मुकाबले में 168 रन से जीत हासिल कर इस टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।

IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजों के सामने कीवी गेंदबाज पड़े फीके

IND vs NZ

हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम (IND vs NZ) के लिए फायदेमंद साबित हुआ। ईशान किशन के टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में विफल रहने के बाद शुभमन गिल ने सारा दारोमदार संभाला और टीम ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। 1.2 ओवर में ईशान को पहले विकेट के रूप में खो देने के बाद टीम इंडिया लड़खड़ाती हुई नजर आई। ऐसे में राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने शानदार साझेदारी कर पारी को पटरी में लाया।

दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 80 रन की पार्टनरशिप हुई। त्रिपाठी ने तेजतर्रार पारी खेल 22 गेंदों पर 44 रन ठोक दिए। लेकिन टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाने की हड़बड़ात में वह ईश सोढ़ी की गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में कैच आउट हो गए। उनके बाद टिकनर ने सूर्यकुमार यादव को 24 रन के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया, जबकि डेरिल मिशेल ने हार्दिक (30) को आउट कर कीवी टीम के लिए चौथा विकेट हासिल किया।

Shubman Gill का इस खास क्लब में हुआ नाम शामिल

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैच (IND vs NZ) में अपने टी20 क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने महज 54 गेंदों पर अपना सैंकड़ा पूरा किया। वहीं, उन्होंने 12 चौकों और 7 छक्कों के बदौलत 126 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसी के साथ वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने विराट को भी पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने एशिया कप 2022 में 122 की इनिंग खेली थी।

इसके अलावा वह टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए टी20 क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले 7वें बल्लेबाज भी हैं। इतना ही नहीं 23 वर्षीय इस खिलाड़ी का नाम एक खास क्लब में भी शामिल हो गया है। दरअसल, दाएं हाथ का ये बल्लेबाज भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में शतकीय पारी खेल टीम का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उनसे पहले इस कारनामे को करने वाले बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना और केएल राहुल।

IND vs NZ: भारतीय गेंदबाजों के सामने न्यूज़ीलैंड टीम ने टेके घुटने

IND vs NZ

भारतीय गेंदबाजों (IND vs NZ) के सामने कीवी बल्लेबाज बेरंग नजर आए। 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड टीम की हालत बेहद ही खराब नजर आई। भारतीय गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजों और दमदार फील्डिंग की मदद से मोमेंटम को जारी रखा और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। गेंदबाजों के विस्फोटक प्रदर्शन के सामने कीवी टीम ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और 12.1 ओवर में महज 66 रनों पर ही सिमट गई।

हालांकि, डेरिल ने 35 रनों की लड़ाकू पारी खेल टीम को बड़े मार्जिन की हार से बचाने की कोशिश की मगर वह ऐसा नहीं कर सके। उनके अलावा कप्तान मिशेल सैंटनर ने 13 रन की पारी खेली। इन दोनों के सिवाय कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सका। मार्क चैपमैन, ईश सोढ़ी और लॉकी गोल्डन डक पर आउट हुए, जबकि डेवन कॉनवे और टिकनर ने एक रन जोड़े। फिन ऐलन ने 3, ग्लेन फिलिप्स ने 2 और माइकल ब्रेसवेल ने 8 रन का योगदान दिया।

Suryakumar Yadav की फील्डिंग मेहमान टीम के लिए बनी काल

Suryakumar Yadav: IND vs NZ

गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा भारतीय टीम (IND vs NZ) फील्डिंग में भी काफी उम्दा नजर आई। इसई डिपार्टमेंट में भी मेजबान टीम ने कीवी टीम की बखिया उखेड़ दी। इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने क्षेत्ररक्षण के दौरान भारत के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन स्टार बल्लेबाजों को कैच आउट कर पवेलियन भेजा। इसमें से दो कैच उन्होंने स्लिप पर खड़े होकर लपके, जोकि इस समय सुर्खियां में हैं। वहीं, भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने 4 विकेट निकाले। अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी के हाथ दो-दो सफलता लगी। 12 के इकानॉमी के साथ कुलदीप सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

IND vs NZ: T20 क्रिकेट में भारत ने रचा इतिहास

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मुकाबले हराने के बाद भारत ने 168 रन से ऐतिहासिक जीत हासिल की। दरअसल, टी20 क्रिकेट में ये मैन इन ब्लू की सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया ने साल 2018 में आयरलैंड को 148 रन से शिकस्त दी थी। जहां भारतीय टीम के लिए ये जीत यादगार रही वहीं कीवी टीम और उसके फैंस इस हार को अपने जेहन से कभी नहीं निकाल पाएंगे। क्योंकि ब्लैक कैप्स के ये टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी हार है। इससे पहले पाकिस्तान ने 2010 में न्यूज़ीलैंड को 103 रन से मात दी थी।

Tagged:

shubman gill IND vs NZ indian cricket team Suryakumar Yadav hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.