IND vs NZ: रोहित-गिल के तूफान के बाद गेंदबाजों ने दिखाया जलवा, न्यूज़ीलैंड को सूपड़ा साफ कर टीम इंडिया ODI में बनी नंबर-1
Published - 24 Jan 2023, 03:48 PM

Table of Contents
भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का समापन हो चुका है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय पारी के बदौलत मैन इन ब्लू ने 9 विकेट के नुकसान पर 386 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
जवाब में दिए गए टारगेट को हासिल करते हुए न्यूज़ीलैंड टीम की शुरुआत भी अच्छी रही। इसके बावजूद मेहमान टीम जीत दर्ज करने में नाकामयाब हुई और 295 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप भारत ने 90 रन से जीत अपने नाम की। बैक टू बैक दो वनडे सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-1 पर आ गई है।
IND vs NZ: भारत ने सेट किया बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने शतकीय पारी खेल पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की। भारत की इस जोड़ी ने पावरप्ले में 82 रन जोड़े, जिसके बाद इनको रोक पाना कीवी टीम के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ। हालांकि, ब्रेसवेल ने 27वें ओवर में 101 रन के निजी स्कोर पर रोहित को आउट कर इस पार्टनरशिप का अंत किया। इसी के बाद से भारतीय खिलाड़ियों के विकेट के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। रोहित के जाते ही अगले ओवर में शुभमन भी पवेलियन लौट गए।
गिल के नाम इस मुकाबले में 112 रन दर्ज हुए। कोहली 36 रन, ईशान 17 रन, सूर्यकुमार यादव 14 रन वॉशिंगटन सुंदर 9 रन की पारी ही खेल पाए। कम अंतराल में विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में डाला। हार्दिक ने ताबड़तोड़ पारी खेल 54 रन बनाए, जबकि शार्दुल के बल्ले से 25 रन निकले। अंत में भारत ने नौ विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए। ब्लेयर टिकनर और जैकफ डबी न्यूज़ीलैंड के लिए तीन-तीन विकेट ले सके। इनके अलावा माइकल ब्रेसवेल के हाथ एक सफलता लगी।
Rohit Sharma-Shubman Gill के नाम दर्ज हुए रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मैच में शतक जड़ कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए। तीसरे वनडे मुकाबले में हिटमैन ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक जड़ा, जिसका बाद उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली। हालांकि, उनसे आगे इस समय विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम इस फॉर्मेट में क्रमशः 46 शतक और 49 शतक है। इसके अलावा गिल ने कीवी टीम के खिलाफ सीरीज में कुल 360 रन बना वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम की बराबरी कर ली है।
IND vs NZ: डेवन कॉनवे की शतकीय पारी पर भारतीय गेंदबाजों ने फेरा पानी
386 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी न्यूज़ीलैंड टीम को डेवन कॉनवे ने शतकीय पारी खेल शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन वह इस मैच में अकेल लड़ाकू पारी खलते हुए दिखे, उनको किसी भी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। हालांकि, निकोलस और सेंटनर ने धमाकेदार पारी खेलने की कोशिश की, मगर वह अपने स्कोर को बड़ा नहीं कर सके और क्रमशः 42 रन और 34 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा तीन खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। पहले मैच में शतक जड़ने वाले ब्रेसवेल के बल्ले से भी 26 रन निकले। मिशेल 24, ग्लेन फिलिप्स 5 और लॉकी ने 7 रन बनाए।
इस प्रदर्शन के साथ टीम जीत दर्ज करने में नाकामयाब हुई और 41.2 ओवर में ही ऑलआउट होकर मैच गंवा बैठी। दूसरी ओर शुरुआत में खराब गेंदबाजी करते नजर आ रहे भारतीय गैंबदाज़ों ने 32वें ओवर के बाद अपना विकराल रूप दिखाया और महज 10 ओवर के अंदर 6 बल्लेबाजों का विकेट निकाला। भारत की ओर से शार्दुल और कुलदीप ने 3-3 विकेट लिए, जवकी हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक के साथ एक-एक सफलता लगी। चहल ने भी 2 खिलाड़ियों को आउट किया।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर