IND vs NZ: न्यूजीलैंड को आखिरी ODI में रौंदकर सीरीज पर 1-1 की बराबरी करना चाहेंगे गब्बर? जानिए पहले मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी∼
भारत के न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) दौरे में बारिश ने रंग में भंग डालने का काम किया है। टी20 सीरीज के दो मुकाबले रद्द होने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया। हैमिल्टन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम सीरीज में बराबरी की इरादे से उतरी थी, लेकिन बारिश ने टीम के इरादों पर पानी फेर दिया।
जिसके बाद अब मेहमान टीम बुधवार को क्राइस्टचर्च (Christchurch) में तीसरे और आखिरी मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 के साथ खत्म करना चाहेगी। वहीं मेजबान टीम भी इसका अंत जीत के साथ करने की कोशिश करेगी। तो आइए IND vs NZ के बीच होने वाली तीसरे मुकाबले से जुड़ी जानते हैं हर जरूरी जानकारी के बारे में...
IND vs NZ: गेंदबाजी इकाई में भारतीय टीम करेगी बड़ा बदलाव
कीवी टीम के खिलाफ इस दौरे में भारतीय बोर्ड ने युवा ब्रिगेड को मौका दिया है। इसी वजह से अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को अपना डेब्यू वनडे मुकाबला खेलने का सुनहरा अवसर मिल सका। हालांकि अनुभवहीन गेंदबाजों को विदेशी दौरे पर भेजने के फैसला बोर्ड का बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ। क्योंकि टीम को खराब गेंदबाजी के चलते पहला मुकाबला गंवाना पड़ा। लेकिन उमरान ने टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का नजराना पेश किया।
उनके अलावा टीम के सभी गेंदबाज फ्लॉप रहे। ऐसे में शिखर धवन छठे गेंदबाज के तौर पर दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को टीम में शामिल कर सकते हैं। दरअसल, दूसरा मैच भले ही रद्द हो गया था लेकिन मैच का टॉस होने के साथ-साथ कुछ ओवर भी डाले गए थे। और जब कार्यवाहक कप्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था तो उसमें शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन की जगह दीपक चाहर और दीपक हुड्डा को जगह दी गई थी।
सीरीज अपने नाम करने के मंसूबे से मैदान पर उतरेगी कीवी टीम
पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड टीम ने यह साबित कर डाला आखिर क्यों वो आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज है। पहले वनडे मैच में 307 रन का पहाड़नुमा टारगेट हासिल कर टीम इंडिया को 7 विकेट से कड़ी शिकस्त दी। हालांकि टीम 88 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। टॉम लेथम की करिश्माई 145 रनों की नाबाद पारी के बूते मेजबान टीम ने जीत दर्ज की। साथ ही केन विलियमसन के महत्वपूर्ण 94 रनों का अहम योगदान था। अब इस जीत के साथ कीवी टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरने वाली है।
IND vs NZ: मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम का हाल
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दौरा (IND vs NZ) बारिश से काफी प्रभावित रहा है। टी20 सीरीज के दौरान से ही ये बारिश विलेन साबित हुई है। जहां टी20 सीरीज के दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े, वहीं वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी वजह से रद्द कर दिया गया। ऐसे में फैंस न्यूज़ीलैंड के मौसम से काफी परेशान नजर आए। इसलिए आइए जानते हैं तीसरे मैच से पहले जानते हैं कि इस दौरान मौसम का मिज़ाज़ कैसा रहने वाला है।
तो आपको बता दें कि हाल ही में आई रिपोर्ट अनुसार बुधवार को क्राइस्टचर्च (Christchurch) में 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है। साथ ही इस दिन तापमान न्यूनतम 11 और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। गौरतलब यह है कि इस मुकाबले के भी बारिश में धुल जाने की संभावना है।
IND vs NZ: पिच रिपोर्ट
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल (Hagley Oval) में खेला जाएगा। अगर यहां कि पिच की बात करें तो इस पिच पर ज्यादा रनों की उम्मीदें की जा सकती है। क्योंकि यह पिच हमेशा से ही गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए कारगर साबित हुई है। हालांकि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। वनडे में इस मैच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 247 रन का रहा है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का 197 रन। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का चयन कर सकती है।
IND vs NZ: हेड टू हेड रिकॉर्ड (ODI)
ODI क्रिकेट में भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है। हालांकि इन दोनों टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स कुछ ज्यादा खास फर्क नहीं है। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 112 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 55 बार जीत हासिल की। जबकि वहीं न्यूजीलैंड को 50 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मुकाबले में बेनतीजे रहे हैं, जबकि एक मैच टाई हुआ।
IND vs NZ: यहां उठा सकते हैं अपना तीसरे मैच का लुत्फ
भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 6:30 बजे मैदान पर आमने-सामने होंगे। इस मैच का लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकते हैं। वहीं डीडी फ्री डिश (DD Free Dish Channel) और अन्य डिश नेटवर्क पर भी इस मैच की लाइव ब्रॉडकास्ट होगी। कोई अन्य निजी टीवी चैनल इस श्रृंखला का प्रसारण नहीं कर रहा है। इसके अलावा अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं।
IND vs NZ मैच के लिए यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत की संभावित प्लेइंग-XI: शुभमन गिल, शिखर धवन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल।
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI: फ़िन ऐलेन, डेवन कॉन्वे, केन विलियमसन, टॉम लेथम, डैरिल मिचेल, ग्लेन फ़िलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फ़र्ग्युसन।