IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. कीवी टीम ने रांची में खेले गए पहले T20I मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रनों से मात देकर सीरीज़ का आगाज़ शानदार तरीके से किया था.
ऐसे में अब दूसरी पारी में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी पलटवार कर श्रृंखला को 1-1 से बराबर करना चाहेगी. वहीं मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैंड दूसरा T20I भी अपने नाम कर सीरीज़ पर कब्ज़ा करना चाहेगी. ऐसे में यह दूसरा T20I काफी ज़्यादा दिलचस्प होने वाला है. तो आइये ऐसे में जानते हैं इस रोचक मुकाबले (IND vs NZ) से जुड़ी सभी अहम जानकारियों के बारे में.
IND vs NZ: क्या भारतीय टीम करेगी दूसरे T20I में पलटवार?
आपको बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच रांची में खेले गए पहले T20I मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को एक हाई वोल्टेज मैच में 21 रनों से मात दी. जिससे हर कोई दंग रह गया. क्योंकि इससे पहले वनडे सीरीज़ में भारत ने कीवी टीम को 3-0 से मात देकर उनका सूपड़ा साफ किया था.
लेकिन जिस तरह से पहले T20I में न्यूज़ीलैंड ने प्रदर्शन किया वह तारीफ के काबिल था. हालांकि पहला मैच हारने के बाद हार्दिक पंड्या की टीम बिल्कुल भी शांत नहीं बैठेगी. भारतीय टीम दूसरा T20I को अपने नाम करने में पूरी जान लगा देगी. ऐसे में दूसरे मैच में टीम इंडिया पलटवार करते हुए नज़र आ सकती है.
दूसरा T20I जीत श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी न्यूज़ीलैंड
भले ही रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप किया हो, लेकिन टी20 सीरीज में टीम को हराना मेन इन ब्लू के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि इस समय ब्लैक कैप्स किसी भूखे शेर से कम नहीं है और वह वनडे सीरीज की हार का बदला लेने के लिए T20I में जी-जान लगा देंगे. जोकि हमे श्रृंखला के पहले मुकाबले में भी देखने को मिला. ऐसे में हार्दिक पांड्या और उनकी टीम के लिए ये पूरी सीरीज मुश्किलों भरी हो सकती है. ऐसे में कीवी टीम लखनऊ में खेले जाने वाले दूसरे T20I को भी जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी.
IND vs NZ: T20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच अब तक कुल 23 T20I मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी रहा है. 23 में से 12 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं जबकि 10 मैचों में कीवी टीम ने भी बाज़ी मारी है. ऐसे में अगर आकड़ों की मानें तो टीम इंडिया का न्यूज़ीलैंड के ऊपर दबदबा रहा है. हालांकि दूसरा T20 दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है. जिसमें कहीं न कहीं भारत ही पसंदीदा टीम मानी जा रही है.
पिच रिपोर्ट
आपको बता दें कि टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच (IND vs NZ) श्रृंखला का दूसरा T20I लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इकाना स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी हुई है. जिसके चलते यहां तेज़ गेंदबाज़ों को पिच से अच्छा उछाल मिलेगा. शुरुआती कुछ ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ को अच्छी मदद मिल सकती है. वहीं स्पिनर्स के लिए भी यह पिच काफी ज़्यादा कारगर साबित हो सकती है.
हालांकि इसके बावजूद बल्लेबाज़ों के लिए भी यह पिच अनुकूल है. अगर वह शुरुआती कुछ ओवर पिच पर संभलकर निकाल दें, तो बोर्ड पर अच्छे रन लगा सकते हैं. पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर भी अच्छी तरह से आएगी. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दूसरे T20I में बल्ले और गेंद के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
वेदर रिपोर्ट
भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच लखनऊ में खेले जाने वाले दूसरे T20I मुकाबले में मौसम की बात करें तो मुकाबले के दौरान मौसम काफी ज़्यादा ठंडा रहने वाला है. हालांकि आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा और धूप निकलने के भी पूरे आसार होंगे.
मैच वाले दिन लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. जबकि ह्यूमिडिटी 72 प्रतिशत रहने की संभावना है. वहीं 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी. जबकि वेदर डॉट कॉम की माने तो रविवार को लखनऊ में 10 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है.
यहां देख सकते हैं IND vs NZ का दूसरा T20I
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मैच (IND vs NZ) का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मज़ा आप डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप फ्री में भी मैच का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो आप टीवी पर मैच का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं. जबकि जियो सिनेमा पर उसकी फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
दूसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: पृथ्वी शॉ, इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (c), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, डेन क्लीवर (wk), डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (c), मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर
यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या से छीनी जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी, खुद कोच राहुल द्रविड़ ने की पुष्टि