IND vs NZ: अपनी साख और सीरीज बचाने के लिए भारतीय टीम आज यानि 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उतरने वाली है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 21 रन की हार के साथ सीरीज में पिछड़ने वाली हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया को हर हाल में वापसी का तरीका खोजना होगा।
इसी बीच अब से कुछ ही देर पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस की प्रक्रिया के लिए मैदान पर आए थे, जहां टॉस का सिक्का उछलकर न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर के पक्ष में गिरा और इसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अब से कुछ ही देर बाद भारतीय समय के अनुसार दूसरे टी20 की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
2ND T20I. New Zealand won the toss and elected to bat. https://t.co/p7C0QbPSJs #INDvNZ @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) January 29, 2023
पहले मैच में भारत की टीम अपने चरम पर प्रदर्शन करती हुई नजर नहीं आई। अर्शदीप सिंह ने जहां आखिरी ओवर में 27 रन लुटा दिए और फिर टॉप-4 बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक योगदान नहीं दिया। जिसका नतीजा यह रहा कि 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वाशिंगटन सुंदर की ताबड़तोड़ फिफ्टी भी भारत को जीत नहीं दिला पाई। इसके बावजूद दूसरे मुकाबले के लिए बल्लेबाजी क्रम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन एक बदलाव के चलते उमरान मलिक की जगह युजवेन्द्र चहल को मुख्य ग्यारह में जगह दी गई है। वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
हेड टू हेड
बात की जाए हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच अब तक कुल 24 T20I मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी रहा है, 23 में से 12 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं जबकि 10 मैचों में कीवी टीम ने भी बाज़ी मारी है। ऐसे में अगर आकड़ों की मानें तो टीम इंडिया का न्यूज़ीलैंड के ऊपर दबदबा रहा है। हालांकि दूसरा T20 दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। जिसमें कहीं न कहीं भारत ही पसंदीदा टीम मानी जा रही है, देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ के मैदान में कौन बाजी मारता है।
IND vs NZ दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड टीम: फिन ऐलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डैरेल मिचेल, माईकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, जेकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
यह भी पढ़ें - “सचिन ने भी तो…”, विराट कोहली का बचाव करते-करते यह क्या बोल गए अश्विन, सचिन को लेकर डे डाला विवादित बयान