IND vs NZ 2021: रांची में भारतीय टीम के रिकॉर्ड को देख सकते में आ जाएगी न्यूजीलैंड, भारतीय टीम का सीरीज जीतना लगभग तय
Published - 18 Nov 2021, 11:49 AM

Table of Contents
IND vs NZ 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे न्यूजीलैंड 3 टी20 सीरीज के पहले मुकाबलें (IND vs NZ) में भारतीय टीम ने एक रोमांचक मुकाबलें में 5 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. अब भारतीय टीम को अपना दूसरा मुकाबला 19 नवम्बर को कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेलना है. इस मैदान पर भारतीय टीम के खेले मुकाबलें पर नजर डाला जाए तो यहाँ टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. इस बेहद ही खुबसूरत स्टेडियम में भारतीय टीम ने अभी खेले गए सभी मुकाबलें जीते है.
100 फीसदी रहा है जीत का रिकॉर्ड
झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारतीय टीम ने अभी तक 2 टी20 मुकाबलें खेले है. और इन दोनों मुकाबलें में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है. यहां पहला टी-20 मुकाबला 12 फरवरी 2016 को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 69 रन से जीत दर्ज की थी.
दूसरा टी-20 मैच सात अक्तूबर 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने कंगारू टीम को नौ विकेट से हराया. ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए ये मुकाबला काफी कठिन होने वाला है. तो वही भारतीय टीम के पास इस मुकाबलें (IND vs NZ) को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने का एक सुनहरा मौका है.
2 सालों के बाद फिर से मेजबानी के लिए तैयार है जेएससीए स्टेडियम
रांची का जेएससीए स्टेडियम शुक्रवार 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होनेवाले टी-20 मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है. स्टेडियम में लगभग दो साल के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जायेगा. इससे पहले 2019 में जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला गया था.
यहां टी-20 मुकाबला चार साल बाद हो रहा है. यहां आखिरी टी-20 मैच सात अक्तूबर 2017 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. जिसमे भारतीय टीम ने 9 विकेट से एक शानदार जीत हासिल की थी. मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें गुरुवार को दोपहर बाद रांची पहुंचेंगी. टीमें एयरपोर्ट से सीधे होटल रेडिशन ब्लू पहुंचेगी.
सुरक्षा की की गयी है ख़ास तैयारी
कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocols) के तहत स्टेडियम में सुरक्षा के नजरिये से पुख्ता इंतजाम किये गए है. स्टेडियम में हर व्यक्ति का मास्क पहनना अनिवार्य होगा. यह सुनिश्चित करने के लिए झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) वोलेंटियर प्रतिनियुक्त करेगा. स्टेडियम में प्रवेश के पहले सबके हाथों को अच्छी तरह सैनिटाइज कराया जायेगा. साथ ही मैच के एक दिन पहले पूरे स्टेडियम, खास तौर पर कुर्सियों और रेलिंग को सैनिटाइज कराया जायेगा.
Tagged:
IND vs NZ IND vs SL ind vs aus