IND vs NZ: टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला, मैच विनर को फिर प्लेइंग-XI से दिखाया बाहर का रास्ता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs NZ: टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला, मैच विनर को फिर प्लेइंग-XI से दिखाया बाहर का रास्ता

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs NZ) ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। 18 जनवरी को खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 12 रनों से शिकस्त दी है। इस जीत के बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जा रहा है। अब से कुछ देर बाद इस मैच की पहली गेंद शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में डाली जाएगी। वहीं, इससे पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि भारत की झोली में जाकर गिरा और टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

IND vs NZ: टॉस जीतकर भारत ने पहले चुनी गेंदबाजी

IND vs NZ

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद के स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम की 12 रन से जीत हासिल हुई। इस जीत के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य दूसरा मैच जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल हासिल करना होगा, जबकि कीवी टीम सीरीज में अपनी पहली जीत हासिल करने की फिराक में होगी।

वहीं, सीरीज (IND vs NZ) का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों कप्तान टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर आए। इस दौरान दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जो भारत के पक्ष में गिरा और टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बात करें प्लेइंग इलेवन की तो हिटमैन बिना किसी बदलाव के साथ उतरे हैं। उन्होंने मैच विनर उमरान मलिक को दूसरे वनडे में भी नजरअंदाज कर दिया है।

ये भी पढ़ें: लाइव कमेंट्री में फिसली संजय मांजरेकर की जुबान, शुभमन गिल को लेकर किया बड़ा ब्लंडर, वायरल हुआ VIDEO

IND vs NZ: दूसरे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

IND vs NZ

भारतीय क्रिकेट टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन, डग ब्रेसवेल।

ये भी पढ़ें: शुभमन के दोहरे शतक पर फिरने वाला था पानी, फिर रोहित के इस दांव ने न्यूज़ीलैंड को किया पस्त, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में जीता भारत

team india Rohit Sharma indian cricket team रोहित शर्मा tom latham IND vs NZ टॉम लेथम IND vs NZ 2nd ODI 2023