भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि न्यूजीलैंड पाकिस्तान को वनडे सीरीज में धूल चटा कर आ रही है. जबकि भारत नें श्रींलका वनडे सीरीज में 3-0 से बुरी तरह से धोया था.
कुछ ही देर में इस मैच की शुरूआत होनी है लेकिन, उससे पहले दोनों टीमों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. टॉस के लिए दोनों ((IND vs NZ) कप्तानों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया, जो भारत के पक्ष में गिरा. ऐसे में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
IND vs NZ: टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
भारतयी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों सीरीज खेली जा रही है. श्रीलंका का वनडे सीरीज में सूफड़ा साफ करने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी का मनोबल सातवें आसमान पर होगा. वहीं आज यानी 18 जवनरी को पहले वनडे पर भी फैंस की निगाहें जमी रहने वाली हैं. बता दें कि मैच के आगाज से पहल टॉस के लिए दोनों (IND vs NZ) कप्तानों को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के मैदान पर बुलाया गया.
इस दौरान दोनों कप्तान रोहित शर्मा और टॉम लैथम की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जो भारत के पलड़े में गिरा. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बात करें प्लेइंग-XI की तो रोहित शर्मा ने उमरान मलिक को बाहर का रास्ता दिखाया है तो वहीं शार्दुल ठाकुर की टीम में एंट्री कराई है. इसके अलावा ईशान किशन और सुंदर को भी अंतिम ग्यारह में शामिल किया है.
इस प्लेइंग-XI के साथ उतरी हैं दोनों (IND vs NZ) टीमें
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिप्ले, ब्लेयर टिकनर और लॉकी फर्ग्यूसन.
यह भी पढ़ें: “उसे जल्द ही वापसी करनी होगी…”, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले टॉम मूडी को आई ऋषभ पंत की याद, दे दिया ऐसा बयान