IND vs NZ 2021: मुंबई टेस्ट से इस खिलाड़ी का बाहर होना तय, विराट कोहली अपने चहेते गेंदबाज को करेंगे टीम में शामिल

author-image
Amit Choudhary
New Update
virat kohli test Captaincy

IND vs NZ 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपूर में खेला गया 2 टेस्ट मैचो की सीरीज का पहला मैच ड्रा के रूप में समाप्त हुआ. भारतीय टीम ने पुरे मैच में अपना दबदवा बनाए रखा. हालाँकि खराब रौशनी के कारण खेल के समाप्त होने तक में भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड का अंतिम विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए और मैच ड्रा घोषित करना पड़ा.

हालांकि इस मैच (IND vs NZ) में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसके टीम चयन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन पहले टेस्ट में काफी साधारण ही रहा. जिसके बाद एक बात तो तय है कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मुंबई में होने वाले दुसरे टेस्ट मैच में वापस आने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर देंगे.

इस खिलाड़ी का मुंबई टेस्ट से बाहर होना तय

IND vs NZ

भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma), न्यूजीलैंड के साथ कानपूर में हुए (IND vs NZ) पहले टेस्ट मैच में बिलकुल बेअसर नजर आये. 33 साल के इस अनुभवी खिलाड़ी ने पहली पारी में 15 ओवर फेंके और बिना कोई विकेट लिए 35 रन दिए, वहीं दूसरी पारी में वह उंगली की चोट के साथ उन्होंने 7 ओवर की गेंदबाजी की., लेकिन इशांत दूसरी पारी में भी कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए .

ईशांत के इस प्रदर्शन को कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बिलकुल इग्नोर नहीं करेंगे और अब उनका मुंबई टेस्ट से ड्रॉप होना तय है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सामान्य प्रदर्शन के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) की जगह को लेकर सवाल उठाए हैं और मुंबई में होने वाले अगले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग की है.

इस खिलाड़ी को मिलेगा टीम में जगह

IND vs NZ

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के टीम से बाहर जाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दुसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का टीम में वापस आना तय है. ये गेंदबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का खास है और मौजूदा समय में सिराज को टेस्ट टीम की ताकत माना जाता है. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की धरती पर भी दिखा दिया था कि वो कितने तगड़े गेंदबाज हैं.

न्यूजीलैंड के साथ हाल में हुई (IND vs NZ) 3 टी20 मैचो की सीरीज के पहले मुकाबलें में अपने फॉलो-थ्रु में गेंद को रोकने के दौरान सिराज अपना हाथ चोटिल कर बैठे थे. जिसके कारण कानपुर टेस्ट में उन्हें आराम का मौका दिया गया था.

हारते हारते बची न्यूजीलैंड

IND vs NZ

भारतीय गेंदबाजों ने (IND vs NZ) पांचवे दिन के तीसरे सेशन में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये. जिसमे कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का बड़ा विकेट भी शामिल रहा.  भारतीय टीम को जीतने के लिए केवल 1 विकेट की जरुरत थी तो वही न्यूजीलैंड को मैच को बचाने के लिए लगभग 9 ओवर की बल्लेबाजी करनी थी.

भारतीय टीम की जीत यहाँ से पक्की लग रही थी. लेकिन न्यूजीलैंड के अपना पहला मैच खेल रहे भारतीय मूल के रचिन रविन्द्र (Rachin Ravindra) ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, एक और भारतीय मूल के ही खिलाड़ी एजाज़ पटेल (Azaz Patel) ने उनका भरपूर साथ निभाया.

Virat Kohli mohammad siraj kane williamson ishant sharma IND vs NZ 2021 Rachin ravindra Azaz Patel