भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टेस्ट मैचों की पहला मुकाबला 16 अक्टूबर को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिल सकती है. जिसके लिए रोहित शर्मा और टॉम लेथम पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाज या गेंदबाद किसे मदद मिलेगी या फिर बारिश इस मैच का मजा किरकिरा कर सकती है...
IND vs NZ: पहले टेस्ट में बारिश बन सकती है विलेन
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाले टेस्ट से पहले मुकाबले में खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. बारिश बेंगलुरु में उत्पात मचाने वाली है. क्योंकि, वेदर को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है. उसे जानने के बाद क्रिकेट प्रेमियों के दिल टूट सकती है. जी हां, बता दें कि मौसम विभाग के मुकाबिक इस टेस्ट में बारिश खलल डाल सकती है.
बारिश होने की संभाना 90 फीसद है. येलो अर्लट जारी कर दिया है. वहीं दूसरे दिन भी बारिश का साया बना रहेगा, बारिश होने की संभाना 80 फीसद है. शुक्रवार को बारिश होने के आसार 50-50 है. अगर बारिश रूकती है तो खेल जो शुरू किया जा सकता है. जबकि चौथे और 5वें दिन भी मौसम ज्यों का त्यों बना रहेगा.
चिन्नास्वामी बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच सुनते ही बल्लेबाजों के मुंह में पानी आ जाता है. क्योंकि.इस मैदान पर जमकर चौके- छक्के देखने को मिलते हैं. इसका कारण यह कि मैदान की बॉउंड्री ओर स्टेडियम के मुकाबले काफी छोटी है. जिसके चलते बल्लेबाज रन बटोरने में सफल रहते हैं. इसके अलावा गेेंदबाजी में भी तेज गेंदबाज और स्पिनर को मदद मिलती है. इस मैदान पर पहली पारी में औसतन स्कोर 354 रन है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया का है पलड़ा भारी
भारत को भारत में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. ऐसे में कीवी टीम को टीम इंडिया को हराने के लिए एडी चोटी का दमखम लगाना होगा. बता दें कि दोनों टीमों का टेस्ट फॉर्मेट में 62 बार आमना-सामना हुआ हैं. जिसमें भारत को 22 और न्यूजीलैंड के 13 मैचों में जीत मिली. जबकि दोनों टीमों ने 27 मैच ड्रॉ खेले हैं.