IND vs NZ: क्या न्यूज़ीलैंड रोक पाएगी भारत का विजयरथ? जानिए पिच-मौसम और प्लेइंग-XI समेत पहले टेस्ट की सभी जानकारी

बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस मैच से पहले जान लेते हैं हर छोटी-बड़ी जानकारी बारे में....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs NZ Match Preview

IND vs NZ Match Preview

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर यानी बुधवार से चिन्नास्वामी में बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. जबकि न्यूजीलैंज को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में कीवी टीम भारत के खिलाफ बाउंस बैक करना चाहेंगी. आइए इस टेस्ट से पहले जान लेते हैं हर छोड़ी-बड़ी जड़ी जानकारी के बारे में...

रोहित शर्मा इन प्लेयर्स को कर सकते हैं बाहर 

रोहित शर्मा इन प्लेयर्स को कर सकते हैं बाहर 

बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में सूफड़ा साफ करने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी. फैंस की इस पर नजर रहने वाली है. बता दें कि कप्तान रोहिच शर्मा ज्यादा परिवर्तन नहीं करना चाहेंगे.

हिटमैन जायसवाल के साथ ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं.  मध्य क्रम में केएल राहुल को जगह मिल सकती है. जबकि सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ सकता है. वहीं अश्विन को एकादश में चुना जा सकता है और कुलदीप यादव बैंच गर्म करते हुए नजर आ सकते हैं. 

कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज 

कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज 

बेंगलुरू में खेले जाने जाने वाले टेस्ट से पहले बुरी खबर सामने आ रही है. बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का टेस्ट बाधित हो सकता है. मौसम विभात की मुताबिक बुधवार को बारिश होने की संभावना 90 फीसद है. बीती रात मैदान पर बारिश हुई है. मौसम खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. तापमान की बात करें तो 23 से 19 डिग्री तक गिर सकते है. जबकि 13 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसे मिलेगी मदद 

चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसे मिलेगी मदद 

मौसम (Weather Report) के बाद बात अब पिच (Pitch Report) के मिजाज की करते हैं. चिन्नास्वामी की पिच हमेशा बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है. बॉउंड्री छोटी होने की वजह से बल्लेबाज जमकर रन बटोरते हैं. लेकिन, पिच पर जिस हिसाब से घास देखने को मिल रही है उससे देखने के बाद लगता हैं पिच पिच क्यूरेटर ने भारतीय गेंदबाजी को ध्यान में रखते हुए पिच को तैयार किया गया है.

 ऐसे में गेंदबाजों को भी मदद मिल करती है. बता दें कि भारत ने इस मैदान पर 24 टेस्ट खेले हैं. जिसमें सिर्फ 6 जीत मिली. जबकि विपक्षी टीम के खाते में 6 जीत आई. जबकि 9 मैचों की नतीजा नहीं निकल सका.

IND vs NZ: किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी

IND vs NZ: किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. क्योंकि, मिचेल सेंटनर और एजाज पटेल जैसे घातक स्पिनर गेंदबाज है जो भारतीय कंडीशन पर भारत को चुनौती पेश कर सकते हैं. आकंडे भी कुछ इस तरह की गवाही दें रहे हैं. दोनों टीमों का टेस्ट फॉर्मेट में 62 बार आमना-सामना हुआ हैं. जिसमें भारत को 22 और न्यूजीलैंड को 13 मैचों में जीत मिली. जबकि दोनों टीमों ने 27 मैच ड्रॉ खेले हैं. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार है

भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंज की संभावित प्लेइंग-11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल और विलियम ओरूर्के.

यह भी पढ़े: Gautam Gambhir ने कर दिया साफ, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की जगह लेने को तैयार है ये गेंदबाज

Rohit Sharma tom latham IND vs NZ