IND vs NZ: बारिश की वजह से रद्द होने की कगार पर पहला T20I मैच! वेलिंग्टन का मौसम पहले से भी ज्यादा हुआ खराब

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs NZ

IND vs NZ: बारिश की वजह से रद्द होने की कगार पर पहला T20I मैच! वेलिंग्टन का मौसम पहले से भी ज्यादा हुआ खराब∼

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच के शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाने के लिए भारतीय टीम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से भिड़ने के लिए तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आगाज शुक्रवार यानी आज 12 बजे वेलिंग्टन में शुरू होना था। लेकिन अब यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ते हुए नजर आ रहा है। यहां बीते कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है और ये सिलसिला आज भी जारी है। ऐसे में जिस तरह लगातार बारिश हो रही है उसे देखने के बाद मैच के रद्द होने की संभावनाएं तेज हो गई हैं। फिलहाल क्या है वेलिंग्टन की पूरी स्थिति आइये जानते हैं।

IND vs NZ: बारिश की भेंट चढ़ेगा पहला टी20 मुकाबला?

IND vs NZ

वेलिंग्टन के वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू किया जाना था, जबकि टॉस का सिक्का सुबह 11:30 बजर उछाला जाना था। लेकिन वेलिंग्टन में मूसलधार बारिश होने की वजह से टॉस प्रक्रिया में देरी की गई। हालांकि कुछ देर के लिए बारिश थमी और उम्मीद की गई कि टॉस का सिक्का जल्द ही उछाला जाएगा।

लेकिन कुछ समय बाद बारिश ने फिर खलल डाल दिया है। वहीं अभी तक इस बात की जानकारी भी नहीं दी गई है कि टॉस कितने बजे शुरू होगा। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाएगा। पर अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान या घोषणा नहीं की गई है। वहीं भारी तादाद में फैंस भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंच चुके हैं।

IND vs NZ: वेलिंग्टन के साथ भारत की जुड़ी हुई है कड़वी यादें

Kuldeep Yadav - Team India NZ vs IND

भारत (IND vs NZ) के लिए वेलिंग्टन स्टेडियम कभी भी फायदेमंद साबित नहीं हुआ है। इस स्टेडियम के साथ टीम इंडिया की कड़वी यादें जुड़ी हुई है। दरअसल, वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम में भारत ने तीन बार न्यूजीलैंड टीम का सामना किया है और तीनों बार ही टीम जीत हासिल करने में नाकामयाब रही है। दो मुकाबलों में जीत कीवी टीम की हुई, जबकि एक मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया है। ऐसे में अब अगर 18 नवंबर को खेले जाने वाला मैच भी रद्द कर दिया जाता है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।

indian cricket team IND vs NZ IND vs NZ 2022