IND vs NZ: पहले T20 में हार्दिक पांड्या कोहली के जिगरी यार को करेंगे बाहर, तो अपने फेवरेट को देंगे मौका, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

Published - 26 Jan 2023, 11:02 AM

IND vs NZ: पहले T20 में हार्दिक पांड्या कोहली के जिगरी यार को करेंगे बाहर, तो अपने फेवरेट को देंगे म...

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (27 जनवरी) को रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या और मिचेल सेंटनर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं पाड्या किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं?

शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ कर सकते हैं ओपनिंग

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिलऔर पृथ्वी शॉ को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता हैं. दोनों शुरूआत में अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.

वहीं गिल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने वनडे सीरीज में पारी की शुरूआत करते हुए दोहरा शतक लगाया था. उसके बाद वह तीसरे वनडे में सेंचुरी जड़ने में सफल रहे थे. वह इस मैच में भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.

जबकि दूसरे तरफ लंबे समय के बाद शॉ की वापसी होने जा रही है. अगर उन्हें मैच में शामिल किया जाता है तो वह कीवी गेंदबाजों के खतरनाक साबित हो सकते हैं. क्योंकि उन्होंने हाल ही में असम के खिलाफ 379 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में यह जोड़ी इस मैच में खतरनाक साबित हो सकती है.

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

Suryakumar Yadav

अब बात मिडिल की करते हैं जिसमें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव यादव बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि वनडे सीरीज में ईशान मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. ऐसे में वह इस सीरीज में भरपाई करने की पूरी कोशिश करेंगे.

उनके अलावा टी20 प्रारूप में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले सूर्यकुमार यादव को मध्य क्रम ताबड़तोड़ रन बनाते हुए देखा जा सकता हैं. बता दें कि सूर्यकुमार ने साल 2022 में 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे. जबकि दीपक हुड्डा से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

यह खिलाड़ी निभा सकते हैं ऑलराउंडर की भूमिका

Hardik Pandya

भारत की तरफ से इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने वनडे सीरीज में बॉलिंग के साथ- साथ बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पांड्या ने इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में 38 गेंदों में 54 रन की धमाकेदार पारी खेली थी.

इसके अलवा हार्दिक छठें गेंदबादी की भी कमी पूरी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने गेंदबाजी में 3 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए थे.

IND vs NZ: कुछ ऐसा हो सकता है बॉलिंग युनिट

Arshdeep Singh

अंत में बाद भारतीय गेंदबादी की करते हैं. इस मैच सीरीज में सीनियर गेंदबाजों को आराम दिया गया है ऐसे में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है. दोनों ही खिलाड़ी के पास विकेट चटकाने की काबिलियत है

जबकि अर्शदीप सिंह डेथ ओवरों में काफी किफायती साबिक हो सकते हैं. उनके पास वेरिएशन के साथ-साथ अच्छी योर्कर डालने की माहरथ हासिल है. जिस पर कीवी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती हैय जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव से बड़ी उम्मीदें होगी.

IND vs NZ, भारत की संभावित प्लेइंग-XI: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान) , वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़े: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए दुश्मन साबित होंगे रविंद्र जडेजा, रणजी ट्रॉफी में खुल गई पोल

Tagged:

IND vs NZ Prithvi Shaw hardik pandya Arshdeep Singh IND vs NZ 1st T20
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर