भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 और इतने ही मैचो की वनडे श्रृंखला बुधवार यानी 18 जनवरी से खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला एकदिवसीय मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। वहीं फैंस इस सीरीज को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले इस रोमांच से भरपूर मुकाबले का लुत्फ आप कब और कहां उठा सकते हैं।
IND vs NZ: हैदराबाद में खेला जाएगा पहला एकदिवसीय मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की एकदविसीय सीरीज का आगाज बुधवार से होने वाला है। इस टीम की कमान नियमित कप्तान रोहित शर्मा के हाथो में है। वहीं इस श्रृंखला में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं है। दूसरी तरफ विराट कोहली और शुभमन गिल हैदराबाद के मैदान पर अपने जलवे बिखेरने के लिए बेकरार है।
इसी बीच इस श्रृंखला के लिए कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन को आराम दिया गया है और टीम की कमान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम को सौंपी गई है। दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी।
मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा?
मेजबान भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 1:00 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले उछाला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज़ के पहले मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर प्रसारित होगा?
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच सीरीज़ के पहले मैच का लाइव प्रसारण फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा बिना सब्सक्रिप्शन के भी आप इस मुकाबले का लाइव लुत्फ उठा सकते हैं। जी हां आप बिना रिचार्ज के डीडी नेशनल और जियो टीवी पर देख सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले एकदिवसीय की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले पहले मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग, आप डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।