IND vs NEP: भारतीय मेंस क्रिकेट टीम एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में अपने सफर का आगाज 3 अक्टूबर से करेगी. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया का पहला मुकाबला नेपाल के साथ होना है. नेपाल ने जिस तरह का प्रदर्शन एशिया कप 2023 में किया था और जैसा एशियन गेम्स में खेल रही है उसे देखते हुए इस टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता है. आईए देखते हैं नेपाल के खिलाफ भारत कैसी प्लेइंग XI के साथ उतर सकता है.
ओपनिंग और मध्यक्रम में ये खिलाड़ी बना सकते हैं जगह
नेपाल के खिलाफ भारत के लिए पारी की शुरुआत कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं. इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है. साथ ही मध्यक्रम में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा को भी मौका मिल सकता है. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है.
इन दो ऑलराउंडर्स की खुल सकती है किस्मत
प्लेइंग XI में वाशिंगटन सुंदर और शिवम दूबे के रुप में 2 ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है. वाशिंगटन सुंदर के पास अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का अच्छा अनुभव है. वे हाल ही में एशिया कप का फाइनल खेले थे और भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उनका रोल टीम में महत्वपूर्ण होगा. साथ शिवम दूबे से भी IPL 2023 की बैटिंग को दोहराने और कुछ ओवर डालने की उम्मीद कप्तान करेंगे.
तीन गेंदबाजों को सौंपी जा सकती है कमान
प्लेइंग XI में विशेषज्ञ गेंदबाज के रुप में 3 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के रुप में दो तेज गेंदबाज तो रवि विश्नोई के रुप में एक स्पिनर को मौका मिलेगा. अर्शदीप सिंह के पास दूसरे गेंदबाजों से अंतराष्ट्रीय टी 20 का ज्यादा अनुभव है और टीम इंडिया चाहेगी की वे शुरुआती सफलता दिलाते हुए मैच में भारत की स्थिति मजबूत करें और जीत में अहम भूमिका निभाएं.
संभावित टीम इंडिया प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं रोहित-द्रविड़, बर्बाद कर दिया करियर, नहीं तो होता अगला एमएस धोनी