रोहित शर्मा की इस चाल ने नेपाल का किया बुरा हाल, भारत ने 10 विकेटों से जीतकर सुपर-4 में की एंट्री

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs NEP: रोहित शर्मा की इस चाल ने नेपाल का किया बुरा हाल, भारत ने 10 विकेटों से जीतकर सुपर-4 में की एंट्री

IND vs NEP: एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच 4 सितंबर को पेल्लेकेले में खेला गया. भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रनों पर ढेर हो गई.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 2.1 ओवर में 17 रन बनाए. जिसके बाद बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया. दोनों अंपायर ने मैदान पर निरीक्षण करते हुए 10 बजकर 15 मिनट पर हरी झंडी दिखाल दी. बारिश की वजह से मैच में हुई देरी के कारण मैच को 23 ओवर का कर दिया गया. भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे भारत ने 10 विकेट से बड़ी आसानी से हासिल कर लिया.

IND vs NEP: भारत ने नेपाल को दी शिकस्त

publive-image Gill and Rohit

नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश के कारण हुई देरी की वजह से भारत को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के आधार पर जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य मिला. पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को  अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों को बीच में पहले विकेट के लिए  145 रनों की पार्टनरशिप हुई.

रोहित ने नाबाद 74*  रन बनाए. जबकि गिल ने नाबाद 67* रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से भारत ने नेपाल को 10 विकेट से धूल चटा दी. इसी के साथ भारत ए ग्रुप से टॉप-4 के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है. लिहाजा अब 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है.

सिराज और जडेजा ने झटके 3-3 विकेट

IND vs NEP IND vs NEP

भारत के खिलाफ नेपाल (IND vs NEP) के बल्लेबाजों ने उम्मीद से बढ़कर कई गुना अच्छा प्रदर्शन किया. किसी को अनुमान नही था कि भारत की धातक गेंदबाजी के खिलाफ नेपाल 230 रन बना लेगी. इस मैच में नेपाल की ओर विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली. उनके अलावा 8वें पायदान पर बल्लेबाजी करने आए. सोमनाथ कामी ने 48 रनों की पारी खेली.

लेकिन टीम इडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लेकर नेपाल क्रिकेट टीम को बैक फुट पर धकेल दिया. इन दोनों के अलावा  जबकि शमी, सिराज और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट से ही संतुष्ट रहना पड़ा. अगर नेपाल की टीम ऑलआउट नहीं होती तो स्कोर 250 के बार भी जा सकता था. मगर भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया.

यह भी पढ़े: VIDEO: श्रीलंका में लगे कोहली-कोहली के नारे, तो गौतम गंभीर हुए आगबबूला, फैंस को किए अश्लील इशारे

Rohit Sharma asia cup 2023 Shubhman Gill IND vs NEP 2023