VIDEO: भुर्तेल ने उतारा सिराज का भूत, जड़ा ऐसा SIX की कार पार्किंग में जाकर गिरी गेंद, तो लड़ने पर उतारू हुआ गेंदबाज
Published - 04 Sep 2023, 11:25 AM

Table of Contents
Mohammed Siraj: एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच 4 सितंबर को पेल्लेकेले में खेला गया. भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. लेकिन पहली बार एशिया कप में भारत के खिलाफ खेल रही नेपाल क्रिकेट टीम ने धमाकेदार शुरुआत की.
नेपाल के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ दिलेरी का मुजायरा पेश किया. 26 वर्षीय कुशल भुर्तेल (Kushal Bhurtel) ने तेज गेंदबाज मोहम्मज सिराज (Mohammed Siraj) की बाउंसर का करारा जवाब देते हुए 90 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. इसके बार सिराज अपना आपा को बैठें. उनका यह रिक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कुशल भुर्तेल ने Mohammed Siraj की गेंद पर जड़ा सिक्स
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Mohammed-Siraj-vs-Kushal-Bhurtel-1024x538.jpg)
नेपाल क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है. जिसकी वजह से उन्होंने क्वालीफायर मुकाबले में UAE को हराकर एशिया कप में छठी टीम के रुप में जगह बनाई. नेपाल को भले ही पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन बल्लेबाजों ने अपनी गलतियों से सबक लेते हुए भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ चढ़कर बल्लेबाजी की.
पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्तेल (Kushal Bhurtel) ने नेपाल की टीम को एक मजूबत शुरुआत दिलाई. हालांकि भुर्तेल 25 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के देखने को मिले.
मोहम्मज सिराज ने बल्लेबाज को दिखाई आंखे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Mohammed-Siraj-1024x538.jpg)
कुशल भुर्तेल ने पारी के छठे ओवर के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मज सिराज (Mohammed Siraj) के ओवर में 90 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. गेंद सीधा कार पार्किंग में जा गिरी. स्टेडियम मौजूद नेपाल टीम के समर्थक खुशी झूम उठे. लेकिन सिराज अपना आपा खो बैठे. उन्होंने बल्लेबाज की ओर जाते हुए आंखे दिखाकर भुर्तेल से कुछ कहने की कोशिश की. सिराज का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
क्लिक कर यहां देखे वीडियो...
Tagged:
Mohammed Siraj asia cup 2023 IND vs NEP 2023