VIDEO: भुर्तेल ने उतारा सिराज का भूत, जड़ा ऐसा SIX की कार पार्किंग में जाकर गिरी गेंद, तो लड़ने पर उतारू हुआ गेंदबाज

Published - 04 Sep 2023, 11:25 AM

VIDEO: भुर्तेल ने उतारा Mohammed Siraj का भूत, जड़ा ऐसा SIX की कार पार्किंग में जाकर गिरी गेंद, तो लड़...

Mohammed Siraj: एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच 4 सितंबर को पेल्लेकेले में खेला गया. भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. लेकिन पहली बार एशिया कप में भारत के खिलाफ खेल रही नेपाल क्रिकेट टीम ने धमाकेदार शुरुआत की.

नेपाल के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ दिलेरी का मुजायरा पेश किया. 26 वर्षीय कुशल भुर्तेल (Kushal Bhurtel) ने तेज गेंदबाज मोहम्मज सिराज (Mohammed Siraj) की बाउंसर का करारा जवाब देते हुए 90 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. इसके बार सिराज अपना आपा को बैठें. उनका यह रिक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

कुशल भुर्तेल ने Mohammed Siraj की गेंद पर जड़ा सिक्स

Mohammed Siraj vs Kushal Bhurtel

नेपाल क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है. जिसकी वजह से उन्होंने क्वालीफायर मुकाबले में UAE को हराकर एशिया कप में छठी टीम के रुप में जगह बनाई. नेपाल को भले ही पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन बल्लेबाजों ने अपनी गलतियों से सबक लेते हुए भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ चढ़कर बल्लेबाजी की.

पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्तेल (Kushal Bhurtel) ने नेपाल की टीम को एक मजूबत शुरुआत दिलाई. हालांकि भुर्तेल 25 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के देखने को मिले.

मोहम्मज सिराज ने बल्लेबाज को दिखाई आंखे

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

कुशल भुर्तेल ने पारी के छठे ओवर के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मज सिराज (Mohammed Siraj) के ओवर में 90 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. गेंद सीधा कार पार्किंग में जा गिरी. स्टेडियम मौजूद नेपाल टीम के समर्थक खुशी झूम उठे. लेकिन सिराज अपना आपा खो बैठे. उन्होंने बल्लेबाज की ओर जाते हुए आंखे दिखाकर भुर्तेल से कुछ कहने की कोशिश की. सिराज का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

क्लिक कर यहां देखे वीडियो...

https://twitter.com/Dankstarboy/status/1698635984483840345

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के खिलाफ हुआ बुरा हाल, तो राहुल द्रविड़ ने अचानक इस खूंखार बल्लेबाज को किया शामिल, जल्द श्रीलंका होगा रवाना

Tagged:

Mohammed Siraj asia cup 2023 IND vs NEP 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.