विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रही है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इससे पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों को परखने के लिए वार्म अप मैच खेल रही है. ताकि उन्हें अपनी कमजोरी का पता लग सकें. वहीं 3 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच अभ्यास मैच खेला था. लेकिन इस दोरान फैंस के दिल तोड़ देने वाली बुरी खबर सामने आ रही है.
World Cup 2023: तिरुवनंतपुरम से फैंस के लिए बुरी खबर
टीम इंडिया को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले दो वार्म अप मैच खेलेने थे. हालांकि इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला मैच बारिश के भेंद चढ़ गया और भारत को तैयारी करने का मौका नहीं मिल सका और दूसरे मैच में भी बारिश का प्रभाव दिख रहा है
बता दें कि भारत को अपना दूसरा मुकाबला 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन वहां से बुरी खबर सामने आ रही है कि बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है. बारिश की वजह से पूरे मैदान को कवर कर दिया है. ऐसे हालांकि फैंस मैदान में इंतजार में बैठे हुए काश! बाकिश रुक जाए और उन्हें दोनों टीम के बीच अच्छा मैच देखने को मिल सके.
अधिकारिक रुप से नहीं अभी पुष्टी
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले भारत का दूसरा अभ्यास मैच है. लेकिन अब तक टीम इंडिया को अभ्यास का मौक़ा नहीं मिला है देखना होगा कि मौसम ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम मैच खेलने का ग्रीन सिग्नल देता है या नहीं. खबर लिखे जाने तक बारिश हो रही है. दोनों टीमों के कप्तान बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि वह मैदान पर टॉस के लिए आ सके. लेकिन यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ते दिख रहा है, मगर अभी तक मैच रद्द होने की अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है.
NOT AGAIN 😩⛈️
— Cricnews (@cricnews_365) October 3, 2023
Rain delays the toss between #INDvsNED Cricket World Cup 2023 warm-up match 🌧️ #Thiruvananthapuram #CWC23 #CricketTwitter pic.twitter.com/qGK4NQaZWb
टीम इंडिया का दल: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
नीदरलैंड का दल:स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ डॉड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोएलोफ वैन डर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।