IND vs NED: टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने किया बल्लेबाजी का फैसला, लगातार दूसरे मैच की प्लेइंग-XI से पंत को किया बाहर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
India opt to bat

IND vs NED: भारत और नीदरलैंड के बीच इस टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. लेकिन, उससे पहले दोनों टीमों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न कराई गई है. आज के मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी. जहां भारत जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगा. वहीं नीदरलैंड रोहित शर्मा एंड कंपनी के गेम को बिगाड़ने के इरादे से उतरेगी. यानी कि दोनों के बीच आज एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है. बात करें टॉस की तो सिक्के का पक्ष भारत के पक्ष में गिरा. ऐसे में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आइये जानते हैं क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI...

टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी

IND vs NED Toss

IND vs NED: भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलने उतरी है. इससे पहले टीम इंडिया का सामना 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था. जिसमें टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी भारतीय टीम को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके जवाब में उतरी रोहित शर्मा एंड कंपनी की शुरूआत बेहद खराब रही थी. लेकिन, अंत में एक छोर पर जमे रहे भारत के रन मशीन विराट कोहली ने टीम को रोमांचक जीत दिलाई और करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया.

ऐसे में आज के मुकाबले में भी टीम इंडिया इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. अगर नीदरलैंड को टीम इंडिया शिकस्त देती है तो सेमीफाइनल में भारत के पहुंचने की राह और भी ज्यादा आसान हो जाएगी. फिलहाल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उतरने से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस के लिए सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष भारत के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

इस प्लेइंग-XI के साथ उतरी है दोनों (IND vs NED) टीमें

IND vs NED Playing XI

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम:  मैक्स ओ’डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), टिम प्रिंगल, लोगन वान बीक, फ्रैड क्लासेन, पॉल वान मीकरन, शाहरीज अहमद।

Rohit Sharma Scott Edwards IND vs NED 2022 IND vs NED