IND vs NED: टीम इंडिया (Team India) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का अपना आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में नीदरलैंड्स (IND vs NED) के खिलाफ खेला. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 250 रन ही बना सकीं और भारत ने इस मैच को 160 रनों के अंतर से जीत लिया.
IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड्स को भी लगाया ठिकाने
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का विजयी रथ जारी है. टीम इंडिया ने लगातर विश्व कप के 9वें मुकाबले में नीदरलैंड्स को धूल चटा दी.भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं इस लक्ष्य नीदरलैंड्स के बल्लेबाज इंटेंट नहीं दिखा पाए.
पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाड वेस्ली बर्रेसी 4 रन बनाकर आउट हो गए. मैक्स ओ'डॉड भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 30 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि कॉलिन एकरमैन ने 35 रन की पारी खेली. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अपनी टीम को संभाले की कोशिश की, लेकिन स्कोर का प्रेशर उनकी बैटिंग पर साफ दिख रहा था. वह तेजी से रन बनाने के चक्कर में 17 रनों पर आउट हो गए. हालांकि अंत में Teja Nidamanuru अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकें.
केएल राहुल और अय्यर ने खेली शतकयी पारी
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इस मुकाबले में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. कप्तान रोहित ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 54 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. जबकि गिल ने 32 गेंदों में 51 रन बनाए. तीसरे नवंबर पर बैटिंग करने आए विराट ने 51 रनों अर्धशतकीय पारी खेली.
मीडिल ऑर्डर में श्रेयय अय्यर और केएल राहुल का जलवा देखने को मिला. इन दोनं खिलाड़ियो के बीच एक लंबी पार्टनरशिप हुई. जिसकी वजह से भारत 400 रनों का आकंड़ा पार कर सकीं. इस दौरान केएल राहुल ने अपने वनडे करियर में नाबाग 128 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने नाबाद 102 रन बनाए.
वहीं गेदंबाजी की बात करें तो बुमराह-शमी ने 2-2 विकेट लिए. जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के हिस्से में भी 2-2 विकेट आए. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 1-1 विकेट लिया.