New Update
IND vs IRE : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मैच भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। इस मैच में भारत किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगा, इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है। अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की संभावित अंतिम एकादश का चयन किया है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने किन खिलाड़ियों का चयन किया
सिद्धू ने IND vs IRE मैच के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI
- टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE ) मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के संयोजन को लेकर उनका अपना नजरिया बताया है।
- सिद्धू के मुताबिक भारत की प्लेइंग 11 अभ्यास मैच जैसी ही रहने वाली है। केवल ओपनिंग जोड़ी बदल सकती है।
- सिद्धू ने कहा है कि "जैसे तिनका हवा का रुख बताता है, वैसे ही अभ्यास मैच ने तस्वीर साफ कर दी है
संजू सैमसन की जगह विराट कोहली को मौका
- ज्ञात हो कि अभ्यास मैच में रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करने आए थे।
- लेकिन सिद्धू का मानना है कि आयरलैंड (IND vs IRE ) के खिलाफ उनकी जगह विराट कोहली आ सकते हैं।
- यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा उनका मानना है कि शिवम दुबे या अक्षर पटेल में से किसी एक को चुना जाना चाहिए।
- अगर पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए अनुकूल है तो अक्षर को मौका दिया जाना चाहिए और अगर अंकुल तेज गेंदबाज हैं तो शिवम दुबे को चुना जाना चाहिए।
सिराज और चहल में विकल्प
- इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है कि अगर ऐसा संयोजन होता है और जरूरत पड़ती है
- तो मोहम्मद सिराज की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है।
IND vs IRE सिद्धू द्वारा चुनी गई संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच टीम इंडिया को झटका देगा ये खिलाड़ी, संन्यास की कर ली है पूरी तैयारी!