आयरलैंड दौरे पर 15 सदस्यीय टीम इंडिया के कप्तान होंगे संजू सैमसन, गिल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, तो टीम में 5 सलामी बल्लेबाजों को मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
team india 15 member possible squad for ireland tour, sanju samson can captaincy

IND VS IRE: भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है, जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद भारतीय टीम अपने अगले मिशन पर निकलेगी. भारत का अगला मिशन आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम आयरलैंड (IND VS IRE) का दौरा करेगी। आइए आपको बताते हैं कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कैसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम।

IND VS IRE सीरीज में टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलेगा

Asia Cup 2023
मालूम हो कि भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहने वाली है. इसके तुरंत बाद भारतीय टीम आयरलैंड (IND VS IRE) के लिए रवाना होगी। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि एशिया कप 2023 के आयोजन की शुरुआत 31 अगस्त से होगी। ऐसे में बीसीसीआई रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम देगी. वहीं कुछ चेहरों को टीम में शामिल किया जाएगा।

टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी

Sanju Samson के बाद जय शाह ने इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का बना लिया मन, किसी कीमत पर मौका देने को नहीं राजी

ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी संजू सैमसन के हाथ में हो सकती है. हालाँकि, कप्तान की अनउपस्थिति में, कप्तानी उप-कप्तान द्वारा की जाती है। यानी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होनी चाहिए. लेकिन इस टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में नहीं होगी क्योंकि हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई एशिया कप के चलते आराम दे सकती है. ऐसे संजू सैमसन ही एकमात्र विकल्प हैं, जो टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व करते हैं। ऐसे में बीसीसीआई उन पर भरोसा कर सकता है।

रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल दोनों को मौका मिल सकता है

Rinku Singh And Yashasvi Jaiswal

इसके अलावा आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के चलते रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. वह आईपीएल 2023 में फिनिशर बनकर उभरे हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

IND VS IRE आयरलैंड दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम

शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहित शर्मा, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें: DER vs YOR Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team – Vitality Blast, 2023

team india indian cricket team Sanju Samson ireland cricket team IND vs IRE