IRE vs IND: क्या दूसरे T20 मैच में भी बारिश करेगी मजा खराब? यहां जानिए पिच का भी हाल...
Published - 28 Jun 2022, 09:41 AM

भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच (IRE vs IND) मंगलवार (28 जून) को डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा. आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. जिन्होंने सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
वहीं पांड्या दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. चलिए इस मैच से पहले पिच और मौसम का मिजाज जान लेते हैं. पिछले मैच को बारिश की वजह से 12-12 ओवरों का कर दिया गया था. तो आइए जानते हैं कि क्या इस मुकाबले में भी बारिश कर सकती है मैच का मजा किरकिरा?
IND vs IRE के मैच पर रहेगा बारिश का साया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/Weather-Reports.png)
इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जून को डबलिन में ही खेला जाएगा. इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. क्योंकि, आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं. जिसके चलते बारिश होने की संभावना 100 प्रतिशत है. वहीं मौसम के पूर्वानुमान की मानें, तो मौसम बिलकुल साफ नहीं रहेगा. तापमान 19 से 11 डिग्री रहेगा, ह्यूमिडिटी 73 फीसदी होगी. तो, वहीं हवा 29 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
IND vs IRE के दूसरे मैच की पिच रिपोर्ट
डबलिन मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में अभी 4 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें अभी लो स्कोरिंग मैच ही देखने को मिले. ऐसे में, टॉस जीतकर टीम यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेगी और अपने विपक्षी टीम को जितना संभव हो, उतने कम के टोटल स्कोर पर आउट करना चाहेगी.
जबकि डबलिन की बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है. क्योंकि, अगर हम पिछले मैच पर नजर डालें जो, इसी मैदान पर खेला गया था. उसमें आयरलैंड के बल्लेबाज आसानी से भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे थे. क्योंकि, उनके बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आ रही थी. जिसपर वह खुलकर प्रहार कर रहे थे.
वहीं गेंदबाजों की बात करें तो, डबलिन की फिच उछाल भरी है. जिसका फायदा तेज गेंदबाज उठा सकते हैं. इस लिहाज से डबलिन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है, लेकिन, पिछले मुकाबले में इसका उल्टा देखने को मिला था.
भुवनेश्वर कुमार के अलावा आवेश खान और उमरान मलिक काफी महंगे साबित हुए. वहीं युजवेंद्र चहल ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की थी. वैसे उम्मीद है कि इस मुकाबले में भी पिच का बर्ताव इसी तरह का देखने को मिल सकता है.
Tagged:
team indiaऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर