IND vs IRE: शुभमन गिल का चेला आयरलैंड के साथ मिलकर भारत को देगा मात! ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs IRE: शुभमन गिल का चेला आयरलैंड के साथ मिलकर भारत को देगा मात! ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

IND vs IRE: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)  में 5 जून को भारत और आयरलैंड का मैच होना है. आयरलैंड ने हाल ही में टी 20 में पाकिस्तान को हराया है. इसलिए उसे हल्के में बिल्कुल भी नहीं लिया जा सकता है. आयरलैंड भारत के खिलाफ भी उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी. आईए देखते हैं कि आयरलैंड किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

IND vs IRE: आयरलैंड का संभावित टॉप ऑर्डर

  • आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी करते हुए नजर आ सकते हैं.
  • स्टर्लिंग आयरलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं और भारत के खिलाफ मैच में टीम कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद करेगी.
  • स्टर्लिंग के बाद बालबर्नी आयरलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे पिछले टी 20 विश्व कप में आयरलैंड के कप्तान भी थे.
  • स्टर्लिंग ने 142 टी 20 मैचों में 1 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए 3589 रन बनाए हैं.
  • वहीं बालबर्नी ने 107 टी 20 मैचों में 12 अर्धशतक लगाते हुए 2370 रन बनाए हैं.
  • तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हैरी टैक्टर और चौथे नंबर पर रॉस एडेयर आ सकते हैं.
  • हैरी टैक्टर ने 76 टी 20 में 1345 रन और रॉस एडेयर ने 8 मैचों 150 रन बनाए हैं.

IND vs IRE: संभावित मीडिल ऑर्डर

  • भारत के खिलाफ आयरलैंड की तरफ से 5 नंबर विकेटकीपर बल्लेबाज लॉर्कन टुकर, छठे नंबर कर्टिस कैंफर और सातवें नंबर पर गारेथ डेल्नी आ सकते हैं.
  • लॉर्कन टुकर ने 71 मैचों 1295 रन, कैंफर ने 53 मैच में 826 रन बनाने के साथ 29 विकेट, गारेथ डेल्नी ने 72 मैच में 1016 रन बनाए हैं और 44 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय गानों पर झूमे अफगानिस्तान के क्रिकेटर, बस में एक साथ मिलकर ऐसे मनाया जीत का जश्न, VIDEO वायरल

IND vs IRE: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • आयरलैंड बतौर गेंदबाज जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, क्रेग यंग और मार्क अडेयर को मौका दे सकता है.
  • जॉर्ज डॉकरेल ने 136 टी 20 मैच में 1085 रन बनाने के साथ साथ 83 विकेट लिए हैं.
  • जोश लिटिल ने 66 मैच में 78, क्रेग यंग ने 64 मैच में 73 और मार्क अडेयर ने 83 मैच में 119 विकेट लिए हैं.

IND vs IRE: आयरलैंड की संभावित प्लेइंग XI

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टैक्टर, रॉस एडेयर, लॉर्कन टकर, कर्टिस कैंफर, गारेथ डेल्नी, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, क्रेग यंग, मार्क अडेयर

ये भी पढ़ें- IND vs IRE मुकाबले में बारिश दे सकती है दस्तक, तो सिर्फ इतने ओवर का हो पाएगा मैच! जानिए पिच-मौसम की जानकारी

IND vs IRE T20 World Cup 2024