IND vs IRE: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की धाकड़ शुरुआत कर दी है। 5 जून को आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ भारत ने लगभग एकतरफा मैच में 8 विकेटों से जीत हासिल की। आयरिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के आगे सरेंडर कर दिया और सिर्फ 96 रन ही बनाए। जिसके जवाब में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलकर भारत की जीत में बढ़ी भूमिका निभाई।
IND vs IRE: पावरप्ले में अर्शदीप सिंह का जलवा
- टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई आयरलैंड पहली गेंद से ही बैकफुट पर थी।
- कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के होने के बावजूद अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया।
- 2 ओवर की शांति के बाद तीसरे ओवर में कप्तान पॉल स्टर्लिंग के सब्र का बांध टूट गया, उन्होंने पहली गेंद पर ही बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।
- फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एंडी बलबर्नी भी चलते बने।
हार्दिक पंड्या की धारदार गेंदबाजी
- 7 ओवर के खेल तक आयरलैंड सिर्फ 28 रन ही बना पाया। हैरी टैक्टर और लोर्कन टकर के बीच 19 रन की साझेदारी हुई, जिसको तोड़कर हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर टीम इंडिया का पलड़ा भारी कर दिया।
- इसके बाद तो आयरिश टीम की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। हैरी टैक्टर, कर्टिस कैम्फर, और जॉर्ज डोकरेल क्रमश: 4, 12 और 3 रन ही बना पाए।
- नतीजा ये हुआ की सिर्फ 50 रन के स्कोर पर 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ये तीनों ही बल्लेबाज संयम से खेलने के बजाय बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे।
- अंत में जॉर्ज डेलानी ने 14 गेंदों में 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान जरूर दिया, लेकिन उसके बावजूद आयरलैंड सिर्फ 96 रन ही बना सकी।
भारतीय गेंदबाजी का दबदबा
भारतीय गेंदबाजों की ओर से संयुक्त रूप से शानदार खेल दिखाया गया। लेकिन सबसे ज्यादा असरदार उपकप्तान हार्दिक पंड्या साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को भी 2-2 विकेट हासिल हुए। मोहम्मद सिराज को भी 1 सफलता हासिल हुई।
रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
- लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की पारी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं हुई थी। टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार ओपनिंग करने के लिए उतरे विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।
- उन्होंने मार्क एडेयर के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की फिराक में थर्ड मैन की दिशा में कैच थमा दिया।
- विराट के आउट हो जाने के बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला, दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की।
- रोहित आउट तो नहीं हुए लेकिन कंधे में गेंद लगने के कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
- कप्तान ने 37 गेंदों में 52 रन अद्भुत पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के देखने को मिले।
- अंत में ऋषभ पंत(30) ने भारत को 12.2 ओवर में जीत की दहलीज पारी करवाई।
IND vs IRE: कप्तान का ये दांव कर गया काम
कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में सभी अनुमानों से परे 3 मुख्य तेज गेंदबाजो के साथ गए और यही उनका सबसे बड़ा दांव साबित हुए। स्पिन गेंदबाजों की जरूरत 12वें ओवर के बाद पड़ी। तब तक तेज गेंदबाज 7 विकेट लेकर आयरलैंड की कमर तोड़ चुके थे।
यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप 2024 में राष्ट्रगान के दौरान भावुक हो गए रोहित-विराट! VIDEO देख फैंस हो गए इमोशनल