"ये सिर्फ गेंदे चाटने आता है", केएल राहुल की 'कछुआ छाप' पारी ने बढ़ाया भारतीय फैंस का पारा

Published - 31 Aug 2022, 03:41 PM

KL Rahul

एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला भारत और हांगकांग (IND vs HKG) के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर हांगकांग के कप्तान ने रोहित शर्मा को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को कुछ खास शुरुआत हासिल नहीं हुई। रोहित शर्मा ने भले ही टीम के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज़ पर टिक नहीं पाए।

दूसरी ओर केएल राहुल क्रीज़ पर बहुत देर तक चिपके रहे लेकिन इस दौरान उन्होंने टीम के लिए कछुआ पारी खेली। ऐसी शुरुआत के बाद टीम 193 रन का टारगेट देने में सफल रही। वहीं, केएल की टुक-टुक पारी देख फैंस निराश हुए और बल्लेबाज को ट्रोल करते नजर आए।

IND vs HKG: राहुल ने खेली कछुआ पारी

KL Rahul- IND vs HKG

हांगकांग के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। जहां रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 13 गेंदों में 21 रन बनाए, तो वहीं विराट कोहली ने शानदार पारी का नजराना पेश करते हुए टीम के लिए रन जोड़े। जबकि सुरयाकूमर यादव ने रन की पारी खेली। अगर मुकाबले में किसी बल्लेबाज का प्रदर्शन खराब रहा तो वो थे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल। उन्होंने टीम के खिलाफ बेहद ही खराब बल्लेबाजी की।

टीम के लिए पारी का शुरुआत करते हुए उन्होंने महज 36 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका 92.31 रनों का स्ट्राइक रेट रहा और इस स्कोर को हासिल करने के लिए बल्लेबाज ने 39 गेंदों का इस्तेमाल किया। हालांकि, विराट और सूर्या की दमदार पारी के बदौलत भारतीय टीम रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। वहीं, केएल की टूक-टूक पारी देख फैंस निराश हुए और बल्लेबाज को ट्रोल करते नजर आए।

IND vs HKG: राहुल की टूक-टूक पारी देख फैंस ने किया ट्रोल

https://twitter.com/memeswalaa/status/1564994149027565568

https://twitter.com/elder_saint1/status/1564994135525695490

https://twitter.com/NeerajLovevansh/status/1564994123584905216

https://twitter.com/thehind05730484/status/1564994063895785472

Tagged:

indian cricket team team india Asia Cup 2022 kl rahul
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर