"लगता है अक्ल बेच खाई है", हार्दिक पांड्या को प्लेइंग-XI से बाहर करने पर खफा हुए फैंस, रोहित शर्मा को कर दिया बुरी तरह ट्रोल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"लगता है अक्ल बेच खाई है", हार्दिक पांड्या को प्लेइंग-XI से बाहर करने पर खफा हुए फैंस, रोहित शर्मा को कर दिया बुरी तरह ट्रोल

भारत और हांगकांग (IND vs HKG) के बीच एशिया कप 2022 का तीसरा लीग मैच खेला जा रहा है। कुछ ही देर में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबले की शुरुआत होने वाली है। इस मुकाबले का नतीजा तय करेगा कि भारत सुपर फोर के लिए क्वालीफाई के लिए करेगा या नहीं। वहीं मैच के शुरू होने से पहले दोनो टीमों के कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि निजाकत खान के पलड़े में जाकर गिरा।

जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस गंवाने के बाद जब रोहित ने प्लेइंग-XI का ऐलान किया तो उसने सबको हैरान कर दिया। इस मुकाबले के लिए हार्दिक को रेस्ट दिया गया। इस फैसले से फैंस काफी खफा हुए जिसके बाद वह मैनेजमेंट को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए नजर आए।

IND vs HKG: हार्दिक को मुकाबले में दिया गया रेस्ट

Hardik Pandya- IND vs HKG

भारतीय टीम (IND vs HKG) के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। टॉस के बाद जब रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तब उसने फैंस को हैरान कर दिया। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हीरो रहे उन्हें इस मुकाबले के लिए आराम दिया गया। उनकी जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। कप्तान और टीम प्रबंध के इस फैसले से फैंस काफी खफा हुए जिसके बाद वह मैनेजमेंट को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए नजर आए।

हांगकांग (प्लेइंग इलेवन): निजाकत खान (सी), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (डब्ल्यू), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

IND vs HKG: हार्दिक कर ड्रॉप होने से खफा हुए फैंस

https://twitter.com/SantoshKrRajpo1/status/1564971435428159490

https://twitter.com/EthanBlum13/status/1564973124067569666

https://twitter.com/MyFreakyTweets/status/1564972679676932096

team india Asia Cup 2022 IND vs HK IND vs HK 2022