VIDEO: हांगकांग के कप्तान निजाकत खान निकले 'किंग कोहली' के जबरा फैन, विराट के जैसा बनने की रखते हैं चाहत

Published - 30 Aug 2022, 10:27 AM

VIDEO: हांगकांग के कप्तान निजाकत खान निकले 'किंग कोहली' के जबरा फैन, विराट के जैसा बनने की रखते हैं...

भारत और हांगकांग (IND vs HK) के बीच 31 अगस्त एशिया कप 2022 का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेटों से हराकर जीत के साथ आगाज किया था. टीम इंडिया दूसरे मुकाबले को जीतकर अपना विजयी रथ जारी रखना चाहेगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने विराट को अपना आइडल बताते उनकी जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को इस मैच में हराने की चेतावनी भी दे डाली है.

IND vs HK: हांगकांग के कप्तान ने भरी हुंकार

Nizakat khan

हांगकांग की टीम ने एशिया कप 2022 यूएई को 8 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई किया था. जिसका मुकाबका 31 अगस्त को टीम इंडिया से होगा. रोहित शर्मा इस मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे. क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर कोई भी टीम किसी को चुनौती दे सकती है. वहीं इस मैच से पहले हांगकांग के कप्तान निजाकत खान (Nizakat khan) भारत को हराने के लिए पूरे जोश में नजर आ रहे हैं. उन्होंने न्यूज 24 को दिये अपने एक इंटरव्यू में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले कहा,

"एशिया कप 2022 में भारत और हांगकांग का बहुत बड़ा मैच है. इस मैच के लिए हमने पूरी तैयारी की हुई है. पिछली कुछ सीरीजों में हम लगातार अच्छी क्रिकेट खेले हैं. हमने एशिया क्वालीफाई मुकाबले में हमने दिखाया है कि हम बड़ी टीमों को टफ टाइम दे सकते हैं. साल 2018 के बाद एशिया कप में हम इंडिया से 20 रनों से ही हारे थे. लेकिन टी20 प्रारूप में कुछ भी हो सकता है और भारत के खिलाफ जीतने की पूरी कोशिश करेंगे."

विराट कोहली के मुरीद हैं Nizakat khan

Nizakat khan
Nizakat khan

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए पूरे विश्वभर में जाने जाते हैं. हर कोई उनकी बल्लेबाजी का दिवाना है. वहीं हांगकांग के कप्तान निजाकत खान भी किंग कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए कहा की हमारी प्रेरणा है. न्यूज 24 ने निजाकत खान के स्टाइल पर पूछा कि आपका हेयर स्टाइल,आपकी जो लाइन और डोले शोले भी विराट कोहली की तरह है. कहीं आप विराट के फैन तो नहीं है? जिस पर हांगकांग के कप्तान निजाकत (Nizakat khan) ने जवाब देते हुए कहा,

"देखिए विराट कोहली के बिल्कुल फैन हैं. हम उनको देखकर इंस्पायर होते हैं और हम यही चाहते हैं कि उनकी तरह बनें. उन्होंने अपनी फिटनेस को बरकरार रखा हुआ है. उन्होंने अपने खेल को पूरे भारतीय क्रिकेट ढांचे को चेंज कर दिया है. इसलिए वो तो मेरे आइडियल हैं."

उन्होंने विराट को की फॉर्म पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया का बहुत बड़ा नमा हैं. फॉर्म तो आती जाती रहती है और हर खिलाड़ी पर बुरा टाइम आता है. वो अभी भी 30, 40 50 रन बना रहे हैं. जबकि लोग उनके बल्ले से शतक देखना चाहते हैं. विराट अभी हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे भले ही उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली हो. वो वास्तव में एक गन प्लेयर है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ अच्छे शॉट्स भी दिखाए हम दुआ कर सकते हैं कि बड़ी पारी खेले, लेकिन वो हमारे खिलाफ बड़ा स्कोर ना करें."

Tagged:

Asia Cup 2022 IND vs HK IND vs HK 2022 Nizakat khan
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर