IND vs HK: हांगकांग की तरफ से ये भारतीय खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का काल, ऐसी होगी भारत के खिलाफ प्लेइंग-XI

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
IND vs HK: हांगकांग की तरफ से ये भारतीय खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का काल, ऐसी होगी भारत के खिलाफ प्लेइंग-XI

IND vs HK: एशिया कप 2022  की शुरुआत  27 अगस्त को हो चुकी है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में जीत के साथ अपनी शुरुआत कर चुकी है. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी हार देकर अपने ग्रुप में नंबर A की पोजीशन हासिल कर ली है. ऐसे में अब ग्रुप A के दूसरे मुकाबले के लिए भारत और हांगकांग की टीम एक-दूसरे के आमने सामने होंगी. हांगकांग की टीम ने एशिया कप क्वालीफ़ायर में यूएई की टीम को हराकर एशिया कप में अपनी जगह बनायीं है.

भारतीय कप्तान इस मैच (IND vs HK) में जीत के साथ सुपर 4 में जगह बनाने के इरादे से उतरेंगे. वही हांगकांग की टीम अपने क्वालीफ़ायर के प्रदर्शन को जारी रखते हुए भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. तो आइये नज़र डालते है IND vs HK मुकाबले में हांगकांग की संभावित प्लेइंग 11 पर:

निज़ाकत खान और यासीम मुर्तजा कर सकते है पारी की शुरुआत

publive-image

भारत के खिलाफ़ (IND vs HK) अगर हांगकांग की प्लेइंग 11 की बात करें तो टीम में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में आपको निज़ाकत खान और यासीम मुर्तजा देखने को मिल सकते हैं. एशिया कप क्वालीफ़ायर में दोनों ही खिलाड़ी टीम के बेहतर शुरुआत करते हुए दिखाई दिए थे. फाइनल मुकाबले में निजाकत और यासीम ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को एक आसान जीत हासिल करने में अहम योगदान दिया था.

इसके अलावा दोनों टीमों का आखरी भिडंत (IND vs HK) साल 2018 में एशिया कप के दौरान हुई थी जिसमें निजाकत खान ने 92 रन की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को काफी परेशान किया था. ऐसे में एक बार फिर उनसे टीम को कप्तानी पारी की उम्मीद के साथ टीम ओके जीत दिलवाने की जिम्मेदारी भी रहेगी.

मिडिल आर्डर में बाबर, शाह के साथ स्कॉट देंगे मजबूती

publive-image

हांगकांग (IND vs HK) के लिए नंबर तीन पर बाबर हयात बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरेंगे. टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक बाबर ने क्वालीफ़ायर के फाइनल मुकाबले में 38 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलवाई थी. इसके बाद नंबर चार पर किंचित शाह तेज़ बल्लेबाजी के इरादे से उतारे जा सकते है. क्वालीफ़ायर मुकाबलों में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला लेकिन उनके टीम छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद कर सकती है.

नंबर 5 पर एजाज़ खान तथा नंबर छह पर आपको विकेटकीपर बल्लेबाज़ स्कॉट मैकेचनी नजर आयेंगे. स्कॉट विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन करते हैं जबकि एजाज़ बल्ले के अलावा गेंद से भी विरोधी टीम को परेशान करने में सक्षम है. क्वालीफ़ायर मुकाबलों में उन्होंने अहम मौकों पर कप्तान को विकेट चटका कर दिए हैं. इसके बाद आपको जीशान अली के तौर पर भी निचले क्रम में टीम को संभालने का काम करते दिखाई देंगे.

गेंदबाज़ी की कमान होगी एहसान, हारुन और आयुष के हाथ

publive-image

अंत में बात करे हांगकांग (IND vs HK) की गेंदबाज़ी की. तो टीम के पास एहसान खान जैसे अनुभवी टी20 खिलाड़ी है जिन्होंने क्वालीफ़ायर में सबसे जायदा विकेट चटका कर टीम को एशिया कप में एंट्री दिलवाई. भारतीय टॉप आर्डर को एहसान से बच कर रहने की जरूरत है. इसके अलावा आयुष शुक्ला के तौर पर टीम के पास युवा गेंदबाज़ भी है जो मिडिल आर्डर को काफी परेशान कर सकते है. स्पिन की बात करे तो मोहम्मद गजानफ़र के तौर पर हांगकांग के पास एक किफायती स्पिनर भी मौजूद है वो मिडिल ओवर में रनों की रफ़्तार कम करने के साथ-साथ विकेट चटकाने में माहिर है.

हांगकांग की IND vs HK मुकाबले में प्लेइंग 11

publive-image

हांगकांग टीम: यासीम मुर्तजा, निजाकत अली, बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज़ खान, स्कॉट मैकेचनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफ़र, आयुष शुक्ला.

Rohit Sharma asia cup Asia Cup 2022 Nizakat khan IND vs HK IND vs HK 2022