IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए छोड़ी बिरयानी, घटाया 10 किलो वजन, फिर भी अजीत अगरकर ने दिखाया ठेंगा

Published - 24 May 2025, 04:06 PM

IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए छोड़ी बिरयानी, घटाया 10 किलो वजन, फिर भी अजीत अगरकर ने दिखाया ठेंगा
IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए छोड़ी बिरयानी, घटाया 10 किलो वजन, फिर भी अजीत अगरकर ने दिखाया ठेंगा

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 24 मई की दोपहर को 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को टेस्ट में नया कप्तान चुना गया है. इस दौर पर कई युवा खिलाड़ियों को गिल की कप्तानी मे डेब्यू का चांस मिल सकता है. वहीं बीसीसीआई ने एक उभरते बल्लेबाज को बहुत बड़ा झटका दिया है, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी से दिल जीत लिया था.

लेकिन, उस समय उस खिलाड़ी वजन को लेकर काफी मजाई उड़ाई गई. लेकिन, इस दौरे पर जाने से पहले उस खिलाड़ी ने 10 किलो वजन घटया और अपनी मनपसंदी बिरयानी को भी त्याग दिया. लेकिन, उसके बावजूद भी उस होनहार प्लेयर को चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड में नहीं चुना. चलिए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी ?

IND vs ENG दौरे से पहले इस खिलाड़ी ने घटाया 10 किलो वजन

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने कड़ी मेहनत की. सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियो सामने आई. जिसमें उन्होंने अपने पिता के साथ नेट सत्र के दौरान घंटों पसीना बनाया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की. सख्त डाइट प्लान को फोलो किया.

बता दें कि वजन कम करना किसी के लिए आसान टॉस्क नहीं होता है. सरफराज ने अपने पंसीदा खाने जैसे बिरयानी और नॉनवेज को भी त्याग होदा. तभी जाकर उन्होंने 10 KG वजन कम किया होगा. उन्होंने अपने टॉसफोर्मेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर सांझा की थी. जिसमें काफी फिट नजर आ रहे थे.

बढ़ते वजन की वजह से कई बार उड़ चुका है मजाक

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन, बढ़ते वजन के कारण उनका कई बार मजाक बनाया गया. इतना ही नहीं आईपीएल में फ्रेंचाडियों ने उन्हें खरीदने इग्नोर किया. कई पूर्व खिलाड़ियों ने तो उनकी तोंद को देखते हुए अनफिट तक करार दे दिया था. लेकिन, सुनील गावस्कर ने उनका वचाव किया था. लेकिन,सरफराज खान ने अब अपनी फिटनेस को गंभीरता से लिया और वजन कम करने के लिए कड़ी मेहनत की.

Sarfaraz Khan को अजीत अगरकर ने स्क्वाड में नहीं किया शामिल

Sarfaraz Khan को अजीत अगरकर ने स्क्वाड में नहीं किया शामिल
Sarfaraz Khan को अजीत अगरकर ने स्क्वाड में नहीं किया शामिल

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ ही की थी. उन्हें पिछले साल फरवरी में टेस्ट प्रारूप में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने डेब्यू सीरीज में 3 हॉफ सेंचुरी लगाकर काफी प्रभावित किया था.

भारत के लिए खेलते हुए अच्छी लय में दिखे थे. लेकिन, अगले महीने जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों टेस्ट सीरीज होगी. जिसमें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन्हें 18 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया है. जिसके बाद उनके फैंस में निराशा की लहर दौड़ गई है.

टीम इंडिया का स्क्वाड : शुभनन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Shubman Gill को मिली रोहित शर्मा की गद्दी, बनाए गए टीम इंडिया ने नए टेस्ट कप्तान

Tagged:

Ind vs Eng Sarfaraz Khan bcci