IND vs ENG: नागपुर में बारिश मचाएगी तांडव, या गेंदबाज और बल्लेबाज करेंगे राज? जानिए मैच से पहले मौसम और पिच का हाल

Published - 05 Feb 2025, 06:58 AM

IND vs ENG (9)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में आमने-सामने होने वाले हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। 6 फरवरी को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी नागपुर को सौंपी गई है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मुकाबले (IND vs ENG) के दौरान मौसम का हाल क्या रहेगा और पिच किसका साथ देगी?

नागपुर में खेला जाएगा पहला मुकाबला

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लगभग चार सालों के बाद इस मैदान पर वनडे मैच का आयोजन किया जा रहा है। नागपुर ने साल 2019 में आखिरी बाद वनडे मैच की मेजबानी की थी। इस दौरान टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ था, जिसमें कंगारू टीम के हाथ नौ रनों से हार गई। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने तूफ़ानी शतक जड़ा था। ऐसे में भारतीय फैंस को टीम और खिलाड़ियों से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

किसका देगी पिच साथ?

बात की जाए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच की तो यह आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है। इस मैदान पर उनके लिए विकेट लेना काफी आसान होता है। ऐसे में आदिल राशिद, वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा जैद्र स्पिनर्स पहले वनडे मैच में अपना जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं। पिचों में दरार होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना भी आसान हो जाता है। अगर टीम बीच के ओवरों में अच्छे रन बनाने में सफल रही तो बड़ा स्कोर हासिल कर सकती है। तेज गेंदबाजों इस मैदान में संघर्ष कर सकते हैं। मैच (IND vs ENG) में टॉस जीतकर कप्तान गेंदबाजी का चयन कर सकते हैं।

ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Screenshot 2025-02-05 121457

नजर डाली जाए मौसम पर तो गुरूवीर को नागपुर में बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। इसलिए फैंस बिना किसी रुकावट के मैच (IND vs ENG) का लुत्फ उठा सकते हैं। Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जोकि 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। मुकाबले के दौरान नमी 39 फीसदी होने की संभावना है। इसके अलावा 6 फरवरी को नागपुर में पूरे समय धूप रहेगी, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया रेडी! मयंक यादव-भुवनेश्वर कुमार को भी मौका

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने!, सूर्या की कप्तानी में इन युवा खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

Tagged:

Rohit Sharma Ind vs Eng jos butller