अजीत अगरकर के रहम पर इंग्लैंड गया ये खिलाड़ी, अगले 35 दिन में करने वाला है संन्यास का ऐलान
Published - 05 Jul 2025, 04:17 PM | Updated - 05 Jul 2025, 04:21 PM

Table of Contents
IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हिटमैन ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। किंग कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया था। इन दोनों के अलावा एक और भारतीय खिलाड़ी के संन्यास लेने की संभावना अब तेज हो चुकी है।
हालांकि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनाया हुआ है। लेकिन ऐसी संभावनाए हैं कि वो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है। आखिर कौन है ये दिग्गज खिलाड़ी आइये जानते हैं...?
IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज इस खिलाड़ी के लिए हो सकता है आखिरी दौरा
मालूम हो कि अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा को चुना है। वो मौजूदा भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। हालांकि उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी खास नहीं रहा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने बल्ले से कुछ खास नहीं किया। गेंदबाजी में भी उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने काफी रन भी दिए थे।
रवींद्र जडेजा भी ले सकते हैं संन्यास
रवींद्र जडेजा की दूसरे मैच (IND vs ENG) में पहली पारी जरूर बढ़िया रही। उन्होंने 89 रनों की पारी खेली, लेकिन गेंदबाजी में फिर से वे फ्लॉप रहे। इस दौरान लंच तक 10 ओवर में उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया। बेशक अगले मैच में उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।
लेकिन अगर वे इस मैच में फ्लॉप रहे। अगर वे पूरी सीरीज में खराब खेले तो यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट का एक और सितारा अपने करियर को अलविदा कह सकता है। ऐसे में अजीत अगरकर ने जडेजा संभावित रूप से आखिरी बार चुना है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर तय होता है खिलाड़ियों का करियर
गौरतलब है कि आईसीसी इवेंट, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (IND vs ENG) टेस्ट दौरे भारतीय खिलाड़ियों का करियर खत्म कर देते हैं। इसका अंदाजा विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास से लगाया जा सकता है।
पता चलता है कि इन दोनों ने इस दौरान खराब खेला। जिसके बाद इनके संन्यास की संभावना बनती दिख रही थी। जडेजा के साथ भी ऐसा ही हो सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
कैसा रहा रविंद्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर
रविंद्र जडेजा (IND vs ENG) के टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 81 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 3406 रन निकले हैं। इन मैचों में उनका औसत 34 का रहा है. साथ ही 4 शतक और 21 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175* रन बनाम श्रीलंका (मोहाली 2022) है। इसके अलावा अगर गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 23.98 की शानदार औसत और 58.10 की स्ट्राइक रेट से 300 विकेट लिए हैं। फिलहाल इस फॉर्मेट में उनके नाम 324 विकेट हैं ।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर