इंग्लैंड में डेब्यू करने का इस भारतीय खिलाड़ी का टूटा सपना, इंजरी की वजह से पूरे दौरे से हुआ बाहर
Published - 14 Jun 2025, 03:25 PM | Updated - 25 Jul 2025, 12:12 AM

Table of Contents
IND vs ENG : टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स के मैदान पर होने जा रही है। टेस्ट सीरीज शुरू होने से 6-7 दिन पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा।
अचानक एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गया। इसके साथ ही इस खिलाड़ी का डेब्यू करने का सपना भी टूट गया, अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं
IND vs ENG सीरीज से पहले एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी के डेब्यू का सपना टूट गया
आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर सिर्फ भारतीय पुरुष टीम ही नहीं बल्कि महिला और अंडर-19 टीम भी गई है। महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट की सीरीज खेलनी है।
सबसे पहले दोनों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, फिर उसके बाद दोनों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। टी20 सीरीज की शुरुआत 28 जून से होने जा रही है। लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले ही शुचि उपाध्याय का डेब्यू का सपना टूट गया है।
शुचि उपाध्याय की रिप्लेसमेंट का ऐलान
मालूम हो कि शुचि उपाध्याय ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में वनडे डेब्यू किया था। वह जल्द ही टी20 डेब्यू भी करने वाली थीं। लेकिन अब उन्हें इसके लिए इंतजार करना होगा। क्योंकि वह चोट का शिकार हो गई हैं। चोट के कारण वह इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG)से बाहर हो गई हैं।
उनकी जगह बीसीसीआई ने राधा यादव को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। शुचि उपाध्याय ने घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। यही वजह रही कि उन्हें पिछली त्रिकोणीय सीरीज में जगह मिली थी। लेकिन चोट के कारण वह फिलहाल टी20 में जगह नहीं बना पाएंगी।
राधा यादव का अंतरराष्ट्रीय करियर
इसके अलावा अगर राधा यादव (IND vs ENG)के अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मैचों में निर्णायक भूमिका निभाई है। राधा ने 7 वनडे मैचों में 40.37 की औसत से 8 विकेट लिए हैं। राधा ने 84 टी20 मैचों में 97 विकेट भी लिए हैं।
IND vs ENG भारत की टी20 टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सायली सतघरे, राधा यादव।
IND vs ENG भारत की वनडे टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव।
IND vs ENG का पूरा कार्यक्रम
Tagged:
team india Ind vs Eng ENG W vs IND W Radha Yadav Shuchi Upadhyay England W vs India W Shuchi Upadhyay Injuryऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर