Jasprit Bumrah की वापसी से इस तेज गेंदबाज के करियर पर लगा ब्रेक, अब संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता
Published - 05 May 2025, 03:50 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंजरी के बाद शानदार वापसी कर ली है। वो अब जून में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी तैयार है। लेकिन इस आर्टिकल में हम टीम इंडिया के उस गेंदबाज के बारे में बात करने वाले हैं, जिसे धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिलता नजर आ रहा है। इसका प्रमुख कारण जसप्रीत बुमराह की वापसी कर लेना बताया जा रहा है। कौन है ये गेंदबाज? जानिए...
इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल!

भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ जून में टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होगी। टीम इंडिया का धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजरी के बाद टीम में वापसी कर चुके हैं। लेकिन बुमराह की वापसी के बाद कहा जा रहा है कि प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में खेलने का मौका शायद न मिले। इंग्लैंड के खिलाफ तेज तर्रार पिचों पर तेज गेंदबाजी यूनिट की कमान बुमराह के हाथ में होगी, ये लगभग तय है। लेकिन इस टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बनती मुश्किल दिख रही है।
IPL में कहर बरसा रहा गेंदबाज
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा विरोधी टीमों के बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरस रहे हैं। उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 9.5 करोड़ में अपने साथ शामिल किया था। वो अब तक 10 मैचों में 19 विकेट हासिल कर चुके हैं। आईपीएल 2025 के 54 मैच होने तक प्रसिद्ध कृष्णा के सिर पर पर्पल कैप है। वो इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में हैं। बता दें, प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक आईपीएल में 61 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 68 विकेट अपने नाम किए हैं।
अब तक सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में मिला मौका
प्रसिद्ध कृष्णा को अब तक टीम इंडिया की ओर से सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में ही मौका मिला है। उन्होंने साल 2023 में साउथ अफ्रीका सीरीज से टीम इंडिया में डेब्यू किया था। इस सीरीज के दो मैचों में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिली थी। इसके बाद टीम इंडिया की पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में मौका मिला था। जहां पर उन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं। तीन टेस्ट में अब तक वो 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
Tagged:
jasprit bumrah team india Ind vs Eng Prasidh Krishna