इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से पहले टूट कर चकना चूर हुआ Team India के इस खिलाड़ी का सपना, कप्तानी तो छोड़ो BCCI ने नहीं समझा उपकप्तानी के भी लायक

Published - 05 May 2025, 02:28 PM | Updated - 05 May 2025, 02:29 PM

Ind Vs Eng Test Series Jasprit Bumrah Will Not Be The Captain Of Team India Due To Work Pressure

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाला है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी, ये लगभग तय हो गया है। लेकिन उप-कप्तानी को लेकर अब एक बड़ा फैसला किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। लेकिन इस सीरीज से पहले बीसीसीआई ने फैसला कर लिया है। जिससे एक दिग्गज खिलाड़ी का सपना चकनाचूर हो गया है। कप्तानी का दावेदार बताए जा रहे इस खिलाड़ी को उप-कप्तानी भी नहीं दी जाएगी, ऐसा बताया जा रहा है।

Team India की कप्तानी के दावेदार खिलाड़ी के हाथ से निकली उप-कप्तानी

भारतीय टीम (Team India) को इंग्लिश टीम के साथ 20 जून से टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेली थी, जिसमें हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन अब इंग्लैंड सीरीज के लिए बीसीसीआई ने कप्तानी और उप-कप्तानी को लेकर फैसला कर लिया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर की मानें, तो रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी जाएगी। तो दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह, जिन्हें कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था, उन्हें अब उप-कप्तानी भी नहीं मिलेगी। शुभमन गिल का नाम उप-कप्तानी में सबसे आगे बताया जा रहा है।

BCCI ने क्यों लिया ये फैसला?

Ind Vs Eng Test Series Jasprit Bumrah Will Not Be The Captain Of Team India Due To Work Pressure 1

टीम इंडिया (Team India) की पिछली टेस्ट सीरीज, जोकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी। उस सीरीज में बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तानी और रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में कप्तानी सौंपी थी। ज्यादा वर्क प्रेशर की वजह से जसप्रीत बुमराह की इंजरी का अंदेशा लगाया जा रहा था। जिसके चलते ही बुमराह को उप-कप्तानी की रेस से बाहर रखा गया है, ऐसा रिपोर्ट में सामने आया है। बीसीसीआई खिलाड़ी के वर्क प्रेशर को कंट्रोल रखना चाहती है, ताकि वो आगे आने वाली सीरीज और बड़े इवेंट्स के लिए फिट रहे सके। बताते चलें, टेस्ट मैच में कप्तानी के दौरान हुई बैक इंजरी की वजह से जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन सके थे।

बुमराह ने की है IPL में शानदार वापसी

भारतीय टीम (Team India) के लिए टेस्ट में कप्तानी करते हुए बैक इंजरी का शिकार हुए जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में शानदार वापसी की है। हालांकि, वो शुरुआत के कुछ मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। लेकिन अब खिलाड़ी ने अपनी लय वापस हासिल कर ली है। उन्होंने अब तक खेले 7 मैचों में 11 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले के मैदान पर खेलना है।

इंग्लैंड के खिलाफ Team India की सीरीज

20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले Jasprit Bumrah पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, चोट के चलते अचानक बोर्ड ने छीनी बड़ी जिम्मेदारी

Tagged:

jasprit bumrah team india Ind vs Eng bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.