20 साल के नए-नवेले गेंदबाज के आगे नाचे भारतीय बल्लेबाज, दूसरे ही दिन हार के मुंह में भारत, इन 3 खिलाड़ियों ने कटाई नाक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG: 20 साल के नए-नवेले गेंदबाज के आगे नाचे भारतीय बल्लेबाज, दूसरे ही दिन हार के मुंह में भारत, इन 3 खिलाड़ियों ने कटाई नाक

शनिवार को रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG) का दूसरा दिन इंग्लैंड टीम के नाम रहा। दिन का आगाज मेहमान टीम की बल्लेबाजी के साथ हुआ। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने लंच ब्रेक से पहले ही टीम को 353 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में टीम इंडिया काफी बुरी हालत में नजर आई। इंग्लैंड के 20 वर्षीय गेंदबाज शोएब बशीर ने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से खूब तंग किया। इसके चलते भारत (IND vs ENG) ने दिन की समाप्ति तक स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए और अभी भी 134 रन से पिछड़ा हुआ है। 

IND vs ENG: इंग्लैंड ने बनाए पहली पारी में 353 रन 

publive-image

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) ने पहले दिन की समाप्ति तक सात विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए थे। ऐसे में दूसरे दिन जो रूट और ओली रॉबिन्सन की जोड़ी इस स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरी। मैच शुरू होने के एक घंटे बाद ओली रॉबिन्सन अर्धशतक बनाकर आउट हो गए।

इसके कुछ देर बाद ही पूरी इंग्लिश टीम पवेलीयन लौट गई और पहली पारी में 353 रन बनाने में कामयाब रही। बता दें कि जो रूट 122 रन पर नाबाद रहें। जवाब में अपनी पहली पारी का आगाज करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जेम्स एंडरसन ने कप्तान रोहित शर्मा को दो रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। लिहाजा, लंच ब्रेक से पहले भारतीय टीम एक विकेट खोकर 34 रन ही बना पाई। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

शोएब बशीर की गेंदबाजी के तूफान में उड़ी भारतीय टीम 

publive-image

दूसरे सत्र (IND vs ENG) में शोएब बशीर ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए सेकंड सेशन में तीन विकेट झटका दिए। उन्होंने शुभमन गिल (38), रजत पाटीदार (17) और रवींद्र जडेजा (12) को पवेलीयन वापसी भेजा। शोएब बशीर की इस गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया टी ब्रेक तक चार विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई।

एक तरफ जहां विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा तो वहीं दूसरी तरफ यशस्वी जयसवाल की धीमी और समझदारी भरी पारी ने भारत को मैच में बनाए रखा। चायकाल तक उन्होंने 54 रन जड़ दिए थे। इस बीच उनकी शुभमन गिल के साथ 82 रन की अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई।

IND vs ENG: रन बनाने के लिए भारतीय बल्लेबाजों ने किया संघर्ष 

publive-image

तीसरे सत्र में भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल 73 रन के निजी स्कोर पर शोएब बशीर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। युवा बल्लेबाज सरफराज खान 14 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। रविचंद्रन अश्विन के बल्ले से भी एक रन ही निकलें। हालांकि, इस बीच ध्रुव जुरेल ने विकेट को संभाले रखा और दिन की समाप्ति तक भारत के स्कोर 219 रन तक पहुंचा दिया। दिन खत्म होने तक ध्रुव जुरेल ने 30 रन और कुलदीप यादव ने 17 रन बना दिए।

गौरतलब है कि दूसरे दिन 20 वर्षीय गेंदबाज शोएब बशीर ने भारत की चार विकेट हासिल की। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा को आउट किया। हालांकि, यशस्वी जायसवाल के अलावा और किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकलें। इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी टीम के लिए विलेन साबित हुए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team Ind vs Eng shubman gill IND vs ENG 2024