IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के बाद भी टीम इंडिया को लग सकता है संन्यास का झटका, मोहम्मद शमी समेत ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं रिटायरमेंट

Published - 14 May 2025, 09:23 AM

IND vs ENG, team india , England cricket team

IND vs ENG : भारत ने साल की शुरुआत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरे पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। हार ही नहीं, इसके बाद तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान अपना करियर खत्म कर दिया था।

वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब इंग्लैंड सीरीज के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। अगर वह उम्मीद के मुताबिक नहीं खेले तो पूरी संभावना है कि 3 और खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं

IND vs ENG इंग्लैंड सीरीज के बाद तीन खिलाड़ी भी संन्यास ले सकते

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami Not Perform Well In IPL 2025 Now May Not Comeback In Team India 1

मोहम्मद शमी का इंग्लैंड सीरीज (IND vs ENG) में भी टीम इंडिया में चयन होगा। वह करीब दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में खेला था। इसके बाद वह चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से बाहर हो गए थे। लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है और इंग्लैंड सीरीज के लिए चुने जा सकते हैं। लेकिन यह सीरीज उनके करियर के लिए अहम है।

खास तौर पर तब जब वह बेहद फ्लॉप फॉर्म में हों। ऐसे में अगर वह इंग्लैंड में शानदार खेल नहीं दिखा पाए तो उन्हें साइड लाइन कर दिया जाएगा। इसलिए यह सीरीज उनके लिए अहम है। उन्होंने अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.71 की औसत से कुल 229 विकेट लिए हैं। इस बीच 56 रन देकर 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja-Team India

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद रवींद्र जडेजा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे अनुभवी हैं। ऐसे में उन पर इंग्लैंड (IND vs ENG)दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। अगर वह ऐसा नहीं कर पाए तो बीसीसीआई टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर को भी बाहर कर सकता है।

इसलिए उन्हें इंग्लैंड सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। जडेजा ने अब तक टीम इंडिया के लिए 80 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3370 रन बनाए हैं और 323 विकेट लिए हैं।

चेतेश्वर पुजारा

cheteshwar pujara

चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर हैं। ऐसे में अगर उन्हें इंग्लैंड सीरीज(IND vs ENG) में मौका नहीं दिया गया तो भारत के लिए उनके दरवाजे भी बंद हो जाएंगे। हालांकि मौजूदा हालात को देखकर ऐसा लग रहा है कि पुजारा को अब भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाएगी।

क्योंकि कोच और चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे। यही वजह है कि इंग्लैंड सीरीज के बाद पुजारा का संन्यास तय है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 7195 रन बनाए हैं। जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़िए: रोहित-विराट के बाद मुश्किल में केएल राहुल

Tagged:

England Cricket Team team india Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.