IND vs ENG: ये 3 खिलाड़ी पूरी T20 सीरीज में पानी पिलाते आएंगे नजर, मौका मिलना है नामुमकिन

Published - 03 Jul 2022, 03:55 PM

Team India Predicted Playing XI in 2nd T20I Against Ireland

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड टीम (England Team) के बीच एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं, इस टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया (Team India) को तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

सितारों से सजी टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच 07 जुलाई को, दूसरा टी20 मैच 09 जुलाई को और सीरीज का आखिरी और तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई को खेलना है। टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा के लिए इस सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना बेहद मुश्किल होने वाला है, क्योंकि सीरीज के लिए धाकड़ खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

हालांकि टीम (Team India) में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके अनुभव की कमी और खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना नामुमकिन सा लगता है। तो आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर......

Team India के इन 3 खिलाड़ियों को T20 सीरीज में मौका मिलना नामुमकिन

अर्शदीप सिंह

arshdeep singh- team india

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले अर्शदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की में शामिल किया था, लेकिन उन्हें इस सीरीज में बॉलिंग करने का मौका नहीं दिया गया।

इसके बाद उनको आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा बनाया गया, मगर यहाँ पर भी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनको गेंदबाजी करवाने का मौका नहीं दिया गया।

लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को डर्बीशायर के साथ हुए टी20 प्रैक्टिस मैच में अर्शदीप को डेब्यू करने का मौका मिल गया। उन्होंने टीम के लिए दो विकेट झटके। अब इसके बाद अर्शदीप को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम में शामिल तो किया गया, लेकिन उनका प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाना नामुमकिन नजर आ रहा है क्योंकि टीम इंडिया के स्क्वाड में अर्शदीप सिंह से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में उनका इंग्लैंड के खिलाफ खेल पाना मुश्किल है।

संजू सैमसन

Sanju Samson

संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ही टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया और बाकी के दो मैचों में टीम से बाहर रखा गया है। हालांकि पहले टी20 मुकाबले में भी संजू का खेलना नामुमकिन ही दिखाई दे रहा है। दरअसल, टीम में ईशान किशन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में संजू के लिए विकेटकीपर या बल्लेबाज के तौर पर टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना मुश्किल है।

संजू ने आखिरी टी20 मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ हालिया में खेला था, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के लिए 42 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। लेकिन अनुभव की कमी के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हो सकते।

वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer

टीम इंडिया के ऑलराउंडर प्लेयर वेंकटेश अय्यर मौजूदा समय में आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। वेंकटेश का इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां बेहद ही खराब रहा। जिसके बाद उनका टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आना मुश्किल ही नजर आ रहा है। हालांकि ऐसा कहना अभी बहुत जल्दी होगा, क्योंकि ये एक ऐसा दौर है जिससे हर खिलाड़ी गुजरता है। क्या पता भविष्य में वेंकटेश अपनी पुरानी फॉर्म खोज ले और क्रिकेट मैदान पर तहलका मचाते नजर आए।

लेकिन फिलहाल उनका टीम इंडिया की नीली जर्सी में दिखाई देना नामुमकिन-सा लग रहा है। वेंकटेश का चयन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हुआ है। उनके अलावा टीम इंडिया के पास प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे विकल्प हैं। ऐसे में उनका इस मैच का हिस्सा बनना मुश्किल ही है।

Tagged:

team india Rohit Sharma shreyas iyer bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर