जुलाई में इंग्लैंड से 3 वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित-विराट समेत 5 सीनियर बाहर, शुभमन गिल कप्तान
Published - 08 Jul 2025, 09:49 AM | Updated - 08 Jul 2025, 10:04 AM

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड तोड़ 336 रनों से जीत दर्ज की. वहीं अभी 3 टेस्ट में दोनों टीमों का आमना-सामना होना बाकी है. इस बीच भारत को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
इस सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए हैं। इस श्रृंखला से रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत 5 सीनियर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए इंग्लैंड (IND vs ENG) से खेली जाने वनडे सीरीज से पहले भारत के स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
IND vs ENG वनडे सीरीज में गिल को मिल सकती है कमान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को कप्तान चुना गया है. वहीं अगले साल जुलाई में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसमें चयनकर्ता शुभमन गिल को कप्तान चुन सकते हैं.
बता दें कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी करने का अनुभव रखते हैं. इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी में भी कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं. उन्हें कप्तानी का पूरा अनुभव है. अगर, इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा मौका मौका मिलता है तो टेस्ट के बाद वनडे में अपने आपको साबित करना चाहेंगे.
IND vs ENG: रोहित-विराट समेत ये 5 सीनियर प्लेयर हो सकते हैं बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. टी20 प्रारूप से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. वहीं आईपीएल खेलने के बाद क्रिकेट से दूर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, ऐसे में क्रिकेट बोर्ड दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में नजरअंदाज कर सकता है और उनकी जगह युवा प्लेयर्स को आजमा सकता है.
वहीं मोहम्मद शमी इंजरी के बाद वापसी करने में असफल रहे हैं. रणजी क्रिकेट में उतरे थे. लेकिन, पूरी तरह फिट नहीं पाए गए. इनके अलावा केएल राहुल को भी बाहर रखा जा सकता है. उन्होंने साल 2022 से इस प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है. बीसीसीआई भविष्य की नींव तैयार करते हुए रविंद्र जडेजा की अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुंदर पर बड़ा दांव खेल सकते हैं.
IND vs ENG: संजू सैमसन और साई सुदर्शन के पास बड़ा मौका
संजू सैमसन टी20 प्रारूप में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. अफ्रीका दौरे पर 2 शतक जमाए थे. वहीं चयनकर्ता उन्हें वनडे में भी आजमा सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कीपर बल्लेबाज के रूप में स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
जबकि साई सुदर्शन को सलामी बल्लेबाज के रूप में चांस मिल सकता है. उन्होंने पिछले साल अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. 3 मैचों में 63.50 की औसत से 127 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 2 फिफ्टी भी देखने को मिली.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
भारतीय संभावित टीम: साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नीतीश राणा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर